ILT20 2023 Green, White, Blue, Black and Red Belt: यूएई में खेली जा रही आईएलटी20 लीग में कुछ ऐसा हुआ है जिसकी चर्चा खूब हो रही है. दुबई और यूएई में खेली जा रही टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को ग्रीन बेल्ट, व्हाइट बेल्ट, ब्लैक बेल्ट, रेड बेल्ट और ब्लू बेल्ट से नवाजा जा रहा है.

ILT20 2023 Green, White, Blue, Black and Red Belt: यूएई में खेली जा रही आईएलटी20 लीग ( ILT20 2023 ) में कुछ ऐसा हुआ है जिसकी चर्चा खूब हो रही है. दुबई और यूएई में खेली जा रही टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को ग्रीन बेल्ट, व्हाइट बेल्ट, ब्लैक बेल्ट, रेड बेल्ट और ब्लू बेल्ट से नवाजा जा रहा है. हाल ही में रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को इस टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मेंस करने केलिए ग्रीन बेल्ट दिया गया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, इस टूर्नामेंट में उथप्पा ने कमाल की बल्लेबाजी की और इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ऐसे में उन्हें ग्रीन बेल्ट दिया गया है. उथप्पा को मिले ग्रीन बेल्ट को लेकर फैन्स कंफ्यूज हो गए. दरअसल, क्रिकेट में ‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘मैन ऑफ सीरीज’ का अवार्ड जीतने में खिलाड़ियों को इसकी ट्रॉफी दी जाती है लेकिन क्रिकेट में शायद ऐसा पहली बार देखा जा रहा है जिसमें खिलाड़ियों को WWE की तर्ज पर ग्रीन बेल्ट, व्हाइट बेल्ट, ब्लैक बेल्ट, रेड बेल्ट और ब्लू बेल्ट दिया जा रहा है.

दरअसल, आईएलटी20 लीग में खिलाड़ियों को उनके बेस्ट परफॉर्मेंस को दर्शाने के लिए इन 5 बेल्ट को इंट्रोड्यूस किया गया है. ऐसे में जानते हैं पूरी डिटेल्स

ग्रीन बेल्ट – ग्रीन बेल्ट उस क्रिकेट को दिया जा रहा है जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने में सफल रहा हो. यानि टूर्नामेंट के दौरान यह ग्रीन बेल्ट एक क्रिकेटर से दूसरे क्रिकेटर के पास चली जाएगी जो खिलाड़ी टूर्नामेंट में ज्यादा रन बनाने में सफल रहेगा. जब और जब कोई खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लिस्ट में शीर्ष पर पहुंचने के लिए दूसरे से आगे निकल जाएगा, और टूर्नामेंट का प्रमुख रन-गेटर बनेगा, तब खिलाड़ियों को ग्रीन बेल्ट दिया जाएगा. यानि टूर्नामेंट के आखिर में यह ग्रीन बेल्ट उस खिलाड़ी के पास रहेगी जो सबसे ज्यादा रन बनाने में सफल रहेगा.

व्हाइट बेल्ट – व्हाइट बेल्ट उस गेंदबाज को दिया जाएगा जो सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहेगा. यानि व्हाइट बेल्ट भी टूर्नामेंट के दौरान एक गेंदबाज से दूसरे गेंदबाज के पास आता-जाता रहेगा और जब टूर्नामेंट खत्म होगा और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज होगा, उसे व्हाइट बेल्ट दे दिया जाएगा.
ब्लैक बेल्ट, रेड बेल्ट और ब्लू बेल्ट

By Sunil Kumar Verma

Sunil Kumar Verma - पत्रकार और समाचार संपादक

Enable Notifications OK No thanks