विधानसभा में बजट पेश करने के बाद एक तरफ वित्तमंत्री अजीत पवार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ मीडिया के सामने बजट की उपलब्धियां गिना रहे थे तो दूसरी तरफ विधानसभा की सीढ़ियों पर बीजेपी विधायक सरकार का निषेध कर रहे थे.

मुंबई: कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक महाराष्ट्र राज्य का बजट पेश हुआ. साल 2022-23 के लिए बजट पेश करते हुए उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री अजीत पवार ने कहा कि महाराष्ट्र एक खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश का पहला राज्य होगा. हालांकि जो बजट पेश किया गया वो तकरीबन 24 करोड़ घाटे का बताया जा रहा है. विधानसभा में बजट पेश करने के बाद एक तरफ वित्तमंत्री अजीत पवार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ मीडिया के सामने बजट की उपलब्धियां गिना रहे थे तो दूसरी तरफ विधानसभा की सीढ़ियों पर बीजेपी विधायक सरकार का निषेध कर रहे थे. वित्तमंत्री ने बजट को सर्वसमावेशी बताते हुए उपलब्धियां गिनाई. जबकि विपक्ष ने बजट को जनविरोधी बताते हुए मुंबई हैदराबाद बुलेट ट्रेन की घोषणा पर सवाल उठाया.

विरोधी दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जो लोग बुलेट ट्रेन का विरोध करते थे, कहते थे बुलेट ट्रेन की क्या जरूरत है? वही अब मुंबई हैदराबाद बुलेट ट्रेन की बात कर रहे हैं. केसीआर पिछले दिनों मिलने आए थे, मुझे लगता है उनसे मिलने आने जाने के लिए उन्हें खुश करने के लिए मुंबई हैदराबाद बुलेट ट्रेन की की घोषणा की गई है.

बता दें कि बजट में नियमित कर्ज चुकाने वाले किसानों को मिलने वाले 50 हजार अनुदान को बढ़ाकर 75 हजार करने के साथ कोंकण और परभणी कृषि विश्वविद्यालय को 50-50 करोड़ की निधि की घोषणा की गई. वहीं स्वास्थ्य सेवा पर 11 हजार करोड़ खर्च करने का प्रस्ताव भी रखा गया. जिसमें सभी जिलों में महिला अस्पताल के साथ 8 करोड़ खर्च कर 8 कैंसर मोबाइल वैन की भी घोषणा की गई. साथ ही अल्पसंख्यक विभाग को 676 करोड़ और गरीबों के लिए 5 लाख घर बनाने का लक्ष भी रखा गया है. गैस पर 13.5 फीसदी वैट कम कर महिलाओं के घरेलू बजट पर सहूलियत देनें की घोषणा भी की गई है.

हालांकि बीजेपी की महिला विधायक इसे सिर्फ बीएमसी चुनाव के लिए सगुफा बताया. बीजेपी की महिला विधायक स्वेता महाले ने कहा कि पाइप गैस सिर्फ मुंबई और पुणे में है, ग्रामीण इलाकों में ये सुविधा कहां है? सिर्फ बीएमसी चुनाव देख कर घोषणा की गई है.

By khabarhardin

Journalist & Chief News Editor

होटल रूम में यूट्यूबर की दोनों प्रेग्नेंट बीवियों के बीच हुई लड़ाई, फिर हुआ ये सिंपल दिखने वाली ‘अहिल्या बाई’ को रियल लाइफ में देखा? लगती हैं ग्लैमरस शादीशुदा खेसारी लाल संग एक्ट्रेस ने किया रोमांस, मचाई तबाही लिपस्टिक लाइमलाइट से दूर रहती हैं सनी देओल की पत्नी, आपने ये फोटोज देखी क्या? रैंप वॉक करते हुए मुंह के बल गिरी 58 साल की सुपरमॉडल रणबीर कपूर को किस बात का एटीट्यूड? गुस्से में फेंका फैन का फोन रणबीर कपूर येलो शरारा पहने नव्या का सिंपल लुक, फैंस बोले यह लड़की करती है ऐसा मेकअप, देखते ही घूम जाएगा दिमाग! मॉडल की दुनिया दीवानी, लाखों लोग कर रहे तारीफ महिला ने दिया ‘सुपर बेबी’ को जन्म, वजन इतना कि डॉक्टर हुए हैरान महज 3 Km दूर ये 2 शहर, घड़ी में बदल जाते हैं 23 घंटे मसाबा की शादी में सालों बाद साथ दिखे विवियन रिचर्ड्स बेटी की वेडिंग पार्टी में साथ आए विवियन रिचर्ड्स बिहारी लड़के ने नीदरलैंड की लड़की से की शादी! बिहार: घर होने वाला था नीलाम, Youtube से कमाकर चुकाया लोन बिना घर और पैसों के पीयूष बंसल ने कैसे बनाई करोड़ों की कंपनी? बिकिनी में विदेशी बहू को देख इंडियन सास प्रेग्नेंट बीवी संग यूट्यूबर का डांस, ट्रोल्स बोले