खेसारी लाल यादवखेसारी लाल यादव

खेसारी लाल यादव की बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फ़िल्म फ़रिश्ता का ट्रेलर कल 22 फरवरी 2023 को वेब म्यूज़िक पर शाम 5 बजे रिलीज होगा।

फ़िल्म फ़रिश्ता में ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के साथ मुख्य भूमिका में मेघा श्री, अमित शुक्ला व प्रकाश जैश जैसे मंझे हुए कलाकारों ने अपनी अदाकारी से लोगों का मन मोहने की कोशिश किया हैं ।

खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव

आपको बता दें कि गंगोत्री स्टूडियो की बैनर से बनी फिल्म ‘फरिश्ते’ के निर्माता एस एस रेड्डी हैं. निर्देशक लाल बाबू पंडित हैं. लेखक अरविंद तिवारी, हैं. डीओपी आर आर प्रिंस हैं. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं.

लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी और अरविंद तिवारी,संगीत कृष्णा बेदर्दी ,एक्शन दिलीप यादव का है.

पीआरओ संजय भूषण पटियाला (हंगामा मीडिया ग्रुप ) हैं. आर्ट रविन्द्र गुप्ता जी हैं. इस फ़िल्म में खेसारीलाल यादव के साथ मेघा श्री,पूजा गांगुली,अमित शुक्ला,श्रद्धा नवल ,खुसबु यादव, प्रकाश जैश, रिंकू भारती और सोनू पांडेय है।

By manmohan singh

News editor and Journalist