सिंघवी ने कहा, ‘उस कागज़ की स्याही भी सुखी नही होगी जिसमें कोर्ट की खंडपीठ ने कहा कि ये आप नही कर सकते. कोर्ट की संवेदना जो समझे बिना ऑर्डिनेंस लाया गया.

नई दिल्‍ली : कांग्रेस ने अध्‍यादेश लाकर सीबीआई और ईडी जैसी संस्‍थाओं के प्रमुखों के कार्यकाल को दो साल से बढ़ाकर पांच करने के मामले में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्‍ता और मशहूर वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने कहा, ‘जब बढ़वाना हो निदेशकों का कार्यकाल तो कैसे एजेंसियां पूछेंगी सवाल. सभी संस्थाओं की साख बीजेपी लगातार गिरा रही है. सरकार का ताज़ा अध्यादेश इसका उदाहरण है. ‘ उन्‍होंने कहा कि पॉलिटिकल मास्टर्स को रिझाने के लिए यह अध्यादेश लाया गया है

सिंघवी ने कहा, ‘इस अध्यादेश के ज़रिये 5 साल तक एक्सटेंशन मिलेगा. मूल बात है एक्सटेंशन. इसका मतलब ये है कि मोदी सरकार अपने आप के लिए अध्यादेश द्वारा ये अधिकार प्राप्त कर रही है कि जो चल रहा है, उसी के मुताबिक़ एक-एक साल कार्यकाल बढ़ाना. लटकाना, झुलाना, इंतज़ार करवाना ये लक्ष्य है यानी दोषपूर्ण काम करवाते रहेंगे. अगर काम करते रहे तो एक साल फिर एक साल फिर एक साल एक्सटेंशन मिलता रहेगा. ये सरकार लगातार 7 साल में यही करती आ रही है. सरकार के मुताबिक काम किया तभी एक्सटेंशन मिलता रहेगा नही तो नहीं.सरकार खुद पर संस्थाओं को निर्भर करवा कर काम कराएगी.’सीबीआई, ईडी ऐसी संस्थाओं के विषय मे ऐसी चीज़ें हो रही है.’

पेशे से वकील सिंघवी ने कहा, ‘उस कागज़ की स्याही भी सुखी नही होगी जिसमें कोर्ट की खंडपीठ ने कहा कि ये आप नही कर सकते. कोर्ट की संवेदना जो समझे बिना ऑर्डिनेंस लाया गया. वो भी संसद के सत्र से 15 दिन पहले किया गया यानी उसका भी सम्मान नहीं किया. 5 साल तो बहाना है सरकार को बहुत कुछ छिपाना है और अपने दोस्तों को भी तो बचाना है.’ 7 साल में सैकड़ों बार सरकार ऐसा ही करती आई है. सरकार इसे सवैधानिक अधिकार समझ बैठी है. संस्थाएं स्वतंत्रता से काम नही कर सकेंगी.’ उन्‍होंने कहा कि CBI और ED का इतिहास 7 साल से देश अच्‍छी तरह जानता है.

By khabarhardin

Journalist & Chief News Editor

होटल रूम में यूट्यूबर की दोनों प्रेग्नेंट बीवियों के बीच हुई लड़ाई, फिर हुआ ये सिंपल दिखने वाली ‘अहिल्या बाई’ को रियल लाइफ में देखा? लगती हैं ग्लैमरस शादीशुदा खेसारी लाल संग एक्ट्रेस ने किया रोमांस, मचाई तबाही लिपस्टिक लाइमलाइट से दूर रहती हैं सनी देओल की पत्नी, आपने ये फोटोज देखी क्या? रैंप वॉक करते हुए मुंह के बल गिरी 58 साल की सुपरमॉडल रणबीर कपूर को किस बात का एटीट्यूड? गुस्से में फेंका फैन का फोन रणबीर कपूर येलो शरारा पहने नव्या का सिंपल लुक, फैंस बोले यह लड़की करती है ऐसा मेकअप, देखते ही घूम जाएगा दिमाग! मॉडल की दुनिया दीवानी, लाखों लोग कर रहे तारीफ महिला ने दिया ‘सुपर बेबी’ को जन्म, वजन इतना कि डॉक्टर हुए हैरान महज 3 Km दूर ये 2 शहर, घड़ी में बदल जाते हैं 23 घंटे मसाबा की शादी में सालों बाद साथ दिखे विवियन रिचर्ड्स बेटी की वेडिंग पार्टी में साथ आए विवियन रिचर्ड्स बिहारी लड़के ने नीदरलैंड की लड़की से की शादी! बिहार: घर होने वाला था नीलाम, Youtube से कमाकर चुकाया लोन बिना घर और पैसों के पीयूष बंसल ने कैसे बनाई करोड़ों की कंपनी? बिकिनी में विदेशी बहू को देख इंडियन सास प्रेग्नेंट बीवी संग यूट्यूबर का डांस, ट्रोल्स बोले