मल मास ख़त्म होने के साथ ही शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है ,इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारी शिक्षा को चरितार्थ करने का मौक़ा आज एक गाँव में नज़र आया जहां एक कन्या ने अपने विवाह बंधन में बांधने के समय भी अपनी पढ़ाई जारी रखी !! कहानी है एक छोटे से गाँव ऊँखलियो का खेड़ा (साकरोदा ) की, ऊँखलियो का खेड़ा निवासी एडवोकेट दिनेश चन्द्र पालीवाल की दो सुपुत्रियो का विवाह 9 तारीख़ को संपन्न हुआ
गाँव के युवा सत्यनारायण पालीवाल ने बताया की गिरिजा पालीवाल ( वधू ) ने अभी हाल ही में एलएलबी की पड़ाई पूरी की है
पारिवारिक जीवन के साथ शिक्षा भी ज़रूरी– यह निरन्तर 2 वर्ष से RJS की तैयारी कर रही है ,पढ़ाई का जुनून इतना है की शादी के एक दिन बाद ही परीक्षा होने के कारण गिरिजा पालीवाल ने विवाह पंडाल में भी अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रखी , जिसकी सब तरफ़ प्रसंशा की जा रही है
आज के युग में पढ़ाई को इतनी महत्त्वता देना युवा पीढ़ी को प्रेरित करता है , हम सभी गिरिजा पालीवाल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है