Screenshot 2023 06 09 at 8.36.30 PM

Akanksha Dubey suicide Case : भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की आत्‍महत्‍या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. आकांक्षा का बिसरा और कपड़े फॉरेंसिंक जांच के लिए भेजे गए थे. अब कपड़ों की जांच रिपोर्ट सामने आ गई है. रिपोर्ट जानकर हर कोई दंग हो जाएगा. अभिनेत्री के कपड़ों पर स्‍पर्म मिला है.

Akanksha Dubey Death Mystery: वाराणसी में एक होटल के कमरे के अंदर मृत पाई गई भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत से सब सन्न रह गए थे। उनकी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए जिसका जवाब अब तक नहीं मिला। एक्ट्रेस ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी लेकिन अब तक इसकी जांच चल रही है। उनके परिवार वालों ने सीबीआई जांच की मांग की है। अब मामले में एक नई बात निकलकर सामने आई है। आकांक्षा दुबे केस में कुछ नया अपटेड आया है। आइए बताते हैं।

1680831382984 akansha 1

एक्ट्रेस के कपड़ों की जांच की गई है और रिपोर्ट में कई खुलासे हुए हैं, जिसके बाद इस मामले की जांच तेज हो गई है। दरअसल आकांक्षा के अंडरगारमेंट्स में स्पर्म मिले हैं। इस चौंकाने वाली रिपोर्ट के आने बाद मामले में आरोपी समर सिंह और संजय सिंह समेत चार और लोगों को डीएनए टेस्ट किया जाएगा। पुलिस ने कोर्ट से इसके लिए डीएनए टेस्ट की इजाजत मांगी है।

उधर आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लिफाफे में सीलबंद है. बताया गया है कि आला अधिकारियों के शहर में मौजूद न होने के चलते अभी रिपोर्ट सामने आने में थोड़ा वक्त लगेगा. हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट में मौत का कारण आत्महत्या (हैंगिंग) को ही बताया गया है. वहीं घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस आरोपी समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह को पकड़ नहीं पाई है. आकांक्षा के परिवार ने इन दोनों पर उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था. परिवार के आरोपों के आधार पर FIR दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इसके लिए उसने अलग-अलग टीमें बनाई हैं जो जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं.

आकांक्षा दुबे मामले में अपडेट

पुलिस Akanksha Dubey मामले में आरोपी समर सिंह, संजय सिंह, संदीप सिंह और अरुण पांडेय के डीएनए सैंपल लेगी और आगे जांच करेगी। समर सिंह और संजय सिंह एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जेल में बंद हैं। संदीप सिंह के साथ आकांक्षा को आखिरी बार देखा गया था। आत्महत्या से पहले एक्ट्रेस एक पार्टी से लौटी थीं।

परिवार की एक ही मांग

इससे पहले, एएनआई से बात करते हुए वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा था, ‘मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले को देखने का अनुरोध करता हूं। आकांक्षा के परिवार के सदस्यों ने सीबीआई जांच की मांग की है क्योंकि उन्हें अब वाराणसी पुलिस पर भरोसा नहीं है। आकांक्षा की मां के अनुसार, सिंगर समर सिंह आकांक्षा को परेशान करते थे। आकांक्षा के परिवार वालों का मानना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है।’

26 मार्च को होटल में मिला था अभिनेत्री का शव 

दरअसल, भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के वरदहां गांव की रहने वाली भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे सारनाथ क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे में बीते 26 मार्च की सुबह मृत मिली थीं. तीन डॉक्टरों के पैनल ने आकांक्षा के शव का पोस्टमार्टम किया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, फंदा लगाकर लटकने के कारण आकांक्षा की मौत हुई थी. 

चार आरोपितों का कराया जाएगा डीएनए टेस्‍ट 

इसके बाद पुलिस ने आकांक्षा का बिसरा, कपड़े, वेजाइनल एंड एनल स्‍वैब पैथोलॉजिकल और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया था. अब कपड़ों की जांच रिपोर्ट आ गई है. इसमें आकांक्षा के कपड़ों पर स्‍पर्म मिला है. डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार के मुताबिक, मृतका के कपड़े की जांच रिपोर्ट के आधार पर 4 लोगों की डीएनए जांच कराने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए अदालत से अनुमति मांगी गई है. 

99317564

समर सिंह और संजय सिंह जेल में हैं बंद 

उन्‍होंने बताया कि अदालत की अनुमति के बाद गायक समर सिंह व संजय सिंह, अरुण पांडेय व संदीप सिंह के सैंपल लिए जाएंगे. समर और संजय पर आकांक्षा को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला सारनाथ थाने में दर्ज है. दोनों इसी आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए हैं. 

किसकी क्‍या थी भूमिका 

वहीं, संदीप वह व्यक्ति है, जो घटना वाली रात आकांक्षा को छोड़ने सारनाथ स्थित होटल गया था. संदीप होटल के सीसी कैमरे में कैद है. अरुण पांडेय को भी जांच के दायरे में लिया गया है. जब घटना हुई थी, उससे पहले आकांक्षा अरुण की निजी पार्टी से होकर लौटी थी. इसलिए सभी चारों लोगों की डीएनए प्रोफाइलिंग का निर्णय लिया गया है. इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

क्या है आकांक्षा के वकील की राय

आकांक्षा दुबे के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी का कहना है कि पुलिस की तरफ से उन्हें इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई बल्कि मीडिया में चल रही खबरों के आधार पर ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली है. आकांक्षा के अंडर गारमेंट्स में स्पर्म मिला है जिसकी जांच की जाएगी. इसके आधार पर अब 4 लोगों के डीएनए टेस्ट भी किए जाएंगे.  

By khabarhardin

Journalist & Chief News Editor