1c109e153472518dc011bdbe6858e1cc

नारनौल। रोटरी क्लब नारनौल सिटी एवं रोटरी बेलाज क्लब सदस्यों ने रविवार रात्रि दिवाली मिलन महोत्सव का आयोजन किया। इस मौके पर महिलाओं एवं बच्चों ने विभिन्न खेलकूद की स्पर्धाओं में भी हिस्सा लेकर कार्यक्रम को मनोरंजक बनाया। बेलाज की प्रधान रेखा रावत, गीतांजली चौधरी, सारिका गर्ग व महक शुक्ला ने महिलाओं व बच्चों को बॉल गेम, इसकी टोपी उसके सिर, अंताक्षरी, कुर्सी पकड़ एवं डांडिया डांस जैसे गेम के माध्यम से कार्यक्रम में धूम मचाई। वहीं बच्चों ने रंगोली, गीत, थ्री लेग, गाना पहचानों जैसे खेल खेलकर अपना मनोरंजन किया। विभिन्न खेलों के विजेता बच्चों, महिलाओं एवं क्लब सदस्यों को सम्मानित किया गया।

रोटरी क्लब के असिस्टेंट गर्वनर हितेश वर्मा ने बताया कि रोटरी क्लब के सभी सदस्यों से मिलकर रोटरी भी एक परिवार ही है। रोटरी के जोनल चेयरपर्सन प्रवीण संघी ने बताया कि रोटरी रसोई की ही तर्ज पर जल्द ही रोटरी क्लब एक मोबाइल किचन का भी संचालन करने की योजना बना रहा है। क्लब सचिव नरेश गोगिया ने भी विचार रखे।

By Sunil Kumar Verma

Sunil Kumar Verma - पत्रकार और समाचार संपादक

You missed