श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन त्यौहार पर मुम्बई में भारत रत्न लता मंगेशकर जी के स्टूडियो में फ़िल्म “हर घर भगवा घर घर भगवा” के गाने की रिकॉर्डिंग के साथ ही फ़िल्म की शुरुआत हो गई । फ़िल्म के टाइटल से ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है की फ़िल्म पूर्णतया हिन्दू धर्म की अपार सम्भावनाओ को वैज्ञानिक ढंग प्रस्तुत से करने की अनूठी पहल है ।
गैलेक्सी वीडियो प्रेजेंट्स “हर घर भगवा घर घर भगवा” के निर्देशक हैं प्रेम सिन्हा । फ़िल्म के गीत लिखे हैं विनोद स्वप्निल मौर्य ने जिन्हें संगीत से सजाया है अभिजीत अरुण ने जिसे गायक लतेश पुजारी की जादुई आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया है !फ़िल्म के पटकथा व सम्वाद लिखे हैं बब्लू एवम दिनेश वर्मा ने । फ़िल्म के छायांकन करेंगे नंदलाल चौधरी । संकलन करेंगे विक्रम सिंह व शुभम कश्यप । इस फिल्म की की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश मे की जायेगी।
फ़िल्म “हर घर भगवा घर घर भगवा” हमारी सनातन संस्कृति को विश्व पटल पर रखने वाली एक फिल्म है ,आज जिस तरह से भारत विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर है उसके ही सारे बिंदुओं को अद्भुत ढंग से प्रस्तुत करने की पेशकश है । फ़िल्म की शूटिंग भी जल्द ही शुरू की जाएगी । हाल फिलहाल आज फ़िल्म का टाइटल ट्रैक रिकॉर्ड किया गया । फ़िल्म के प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है ।