गोलू गोल्ड : सावन के महीने में भोजपुरी गीतों की बहार है। इन दिनों यूट्यूब पर सावन से जुड़े भोजपुरी गीत ट्रेंड कर रहे हैं। इसी बीच गोलू गोल्ड का गाना ‘बोलो बम बम’ रिलीज हो गया है। यह गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने को टी-सीरीज़ हमार भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। गाने को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है। और लोग इस गाने की तारीफ कर रहे हैं। यह गाना भक्ति और श्रद्धा से ओत – प्रोत है। सावन के महीने में कांवड़ लेकर निकलने वालों लोगों के बीच यह सावन गीत रिझाने में सफल हो रहा है।
गाना ‘बोलो बम बम’ को लेकर गोलू गोल्ड ने कहा कि मैं बचपन से ही बाबा भोलेनाथ का भक्त हूँ। और भोजपुरी मेरी मातृ भाषा है। इसलिए अपनी जुबान में भगवान की भक्ति में गाना गाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि यह गाना बेहद खूबसूरत है। इस गाने पर हम तो झूमे ही हैं। श्रद्धालुओं को भी इस गाने को सुनकर मजा आ रहा है और वे भी इस गाने पर झूम रहे हैं। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में मेघा हैं, जो एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं। उनके साथ मिलकर हमने भगवान की महिमा का बखान किया है। आप सभी इस गाने पर अपना आशीर्वाद देते रहे हैं। उन्होंने टी-सीरीज़ हमार भोजपुरी का भी आभार जताया और कहा कि इस चैनल की सोच कला को सम्मान देने की है, जिसका मैं मुरीद हूँ।
गौरतलब है कि बोलो बम बम को गोलू गोल्ड ने गाया है। इस गाने के गीतकार प्रभु विसुनपुरी हैं। संगीत छोटू रावत का है। फिचरिंग मेघा हैं। वीडियो डायरेक्टर लक्की विश्वकर्मा हैं। कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं। सहायक सुरेश पटेल और डीओपी संतोष यादव हैं। मेकअप राहुल और संपादक एलएल वीडियो लैब है। परियोजना समन्वय (टीम-टी-सीरीज़) सोनू श्रीवास्तव हैं।