राघव नैयरराघव नैयर
भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के युवा स्टार राघव नैयर इनदिनों काफी व्यस्त चल रहे हैं । उनके पास फिल्मों और वेबसिरिजों कि लाइन लगी हुई है, लेकिन राघव नैयर इनदिनों उन्हीं प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं जिनमें उनकी सशक्त भूमिकाएं हों । राघव नैयर की आगामी भोजपुरी फिल्म ''राम का संग्राम'' की पूरी शूटिंग उत्तरप्रदेश की धर्मनगरी बनारस में हुई है और अब इस फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम अपने आख़िरी चरण में है । इस फ़िल्म में राघव नैयर का किरदार एक बेहद ही आक्रामक युवा का है जो कि अपने अधिकारों के लिए किसी से भी टकरा जाने की हिम्मत रखता है । 

विगत सन 2018 में आई सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ''हल्फा मचा के गइल'' से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता राघव नैयर के पास आज फिल्मों की कोई कमी नहीं है । उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर में एक से बढ़कर एक फिल्में किया है और आज वे हर निर्माता/निर्देशक की पहली पसंद बन चुके हैं । उनके कमाल की अभिनय टाइमिंग और हर सेगमेंट पर पकड़ ने उन्हें एक बेहतरीन अभिनेता बनने में काफी मदद किया है । उन्होंने लाडो, अतीत के अलावा कई प्रोजेक्ट्स में बड़े सितारों के साथ मे भी काम किया हुआ है । राघव नैयर लंदन आधारित भोजपुरी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं और लोगों ने उन्हें उनकी भूमिकाओं में पसन्द भी किया है । 
 हाल फिलहाल अब वे अपने आगामी फिल्म ''राम का संग्राम'' की बाकी की तैयारियों में लगे हुए हैं और उसी को लेकर मीडिया से बात करते हुए राघव ने बताया कि इस फ़िल्म के निर्माता हैं रचित शर्मा वहीं सह निर्माता हैं रमेश नैयर, रोहित शर्मा, आभा शर्मा और दीपा नैयर । फ़िल्म के लेखन के साथ निर्देशन किया है समीर खान ने। डीओपी हैं मुकेश शर्मा । फ़िल्म में संगीत मुन्ना दुबे का है। इस फ़िल्म राम का संग्राम में राघव नैयर के साथ देव सिंह, अनारा गुप्ता, राधा सिंह व अयाज खान की मुख्य भूमिकाएं हैं । फ़िल्म बनकर तैयार है और जल्द ही इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा । फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।

By संजय भूषण पटियाला

फ़िल्म पत्रकारिता और प्रमोशनल रिलेशन्स का क्षेत्र संजय भूषण पटियाला के लिए केवल एक करियर ही नहीं है, बल्कि यह एक पूरे जीवन का तरीका है जिसमें वह अपने दृढ विश्वासों और कर्मठता के साथ आगे बढ़ते हैं। वे केवल एक पत्रकार नहीं हैं, बल्कि एक सामाजिक सक्रिय व्यक्ति भी हैं जो समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का पूर्णता से निर्वाह करते हैं। संजय ने फ़िल्म उद्योग के साथियों की मदद करने और नौकरियों को प्रमोट करने के कई सामाजिक पहलुओं में भाग लिया है, जो उनके समर्पण और उनकी समाजसेवा के प्रति प्रतिबद्धता की प्रतिबिंबित करते हैं। उनका 10 वर्षों का अनुभव फ़िल्म उद्योग के विभिन्न पहलुओं की समझ और संवादनाओं की सामर्थ्य का प्रमाण है और यह उन्हें विभिन्न प्रमुख पत्रिकाओं, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्मों और ब्लॉगों के लिए फ़िल्म समीक्षाएँ, समाचार लेख और विशेष रिपोर्ट्स लिखने में मदद करता है। उन्होंने अपने कैरियर के दौरान कई प्रमुख फ़िल्म प्रोजेक्ट्स के साथ काम किया है और उन्होंने उन्हें सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। उनकी अद्वितीय अनुभवशीलता फ़िल्म उद्योग के विभिन्न पहलुओं की समझ और संवादनाओं की सामर्थ्य का प्रमाण है। संजय भूषण पटियाला का यह पूरा उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता से भरपूर सफर उनके प्रोफेशनल और सामाजिक पहलुओं के संयमित संगम की वजह से है, जो उन्हें एक सशक्त और सक्रिय फ़िल्म पत्रकार के रूप में उच्च पहुंचा दिया है