आयुष्मान खुराना एक बार फिर से जल्द ही स्क्रीन पर लौटने वाले हैं। ड्रीम गर्ल-2 में उनके साथ पहली बार अनन्या पांडे हैं। ये फिल्म एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शन में बनी है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
इसकी जानकारी जितेंद्र ने अपने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी थी। ड्रीम गर्ल 2 के एडवांस बुकिंग कलेक्शन में पहले दिन ही उनकी फिल्म की धड़ाधड़ टिकट बिकी है। पठान-आदिपुरुष और गदर 2 की तरह ही ड्रीम गर्ल 2 की एडवांस बुकिंग की शुरुआत भी काफी अच्छी हुई है।
पहले दिन ही आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म की लगभग पूरे देशभर में 8477 के करीब टिकट बिक चुकी है।
ड्रीम गर्ल-2 ने पहले दिन की टिकट बिक्री में नेशनल चेन में करीबन 10.06 करोड़ की टोटल कमाई कर ली है जिसमें छह लाख के करीब मुंबई, एक लाख के करीब पुणे, 49 हजार के करीब बेंगलुरु, 1.2 लाख के करीब हैदराबाद में फिल्म की टिकट से टोटल कलेक्शन हुआ है