मुम्बई: जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कुशा कपिला के साथ स्वाइप राइड शो में अपने पहले सीरियस बॉयफ्रेंड के बारे में खुलकर बात की है ।
इस शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है । बता दें जाह्नवी कपूर इन दिनों शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं।
जाह्नवी ने कहा, मेरा पहला सीरियस बॉयफ्रेंड वहीं था छुप छुप के मिलेंगे, झूठ बोल बोल के…लेकिन अनफॉर्चूनेटली ये रिलेशन खत्म हो गया क्योंकि मुझे मम्मी पापा से बहुत झूठ बोलना पड़ता था।
वो कहते थे कि तुम कभी बॉयफ्रेंड नहीं बनाओगी। वे इस चीज को लेकर बहुत कन्जर्वेटिव थे। तब मुझे एहसास हुआ कि मां-बाप का अप्रूवल होना और उनके साथ ट्रांसपेरेंसी से सब चीजें कितनी आसान हो जाती हैं। आप अपने फैसलों को लेकर ज्यादा कॉन्फिडेंट हो जाते हैं