25714631c4c3e8fe94af716850bae6e3453754989c61a97e441462d9c49a61f9.0

नया साल आने वाला है और हर कोई नए साल के संकल्पों के बारे में सोच रहा है। सेलेब्रिटी कलाकार भी इससे अछूते नहीं हैं। एण्डटीवी के कलाकार भी अपने मन की भावना का इजहार करने का इंतजार कर रहे हैं। वे नये साल के संकल्पों से निजी तौर पर खुद को और बेहतर बनाने की सोच रहे हैं।

77b554a604a7b1105577787a3c8104df717cb26983010ef3789844de352787905949209359861690758

इन कलाकारों में ‘अटल‘ के आशुतोष कुलकर्णी (कृष्ण बिहारी वाजपेयी) एवं नेहा जोशी (कृष्णा देवी), ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ कीे गीतांजलि मिश्रा (राजेश) एवं हिमानी शिवपुरी (कटोरी अम्मा) और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी) एवं आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा)शामिल हैं।

img 20231220 wa0021171011727554162221

आशुतोष कुलकर्णी

‘अटल‘ में कृष्ण बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभा रहे आशुतोष कुलकर्णी ने बताया, ”मैं 2024 में खुद को और बेहतर बनाने पर ज्यादा समय दूँगा। इसके लिए मैंनं नये-नये कौशल सीखने, रोज पढ़ने, नियमित व्यायाम करने और सेहतमंद तथा संतुलित भोजन लेने का इरादा किया है। साथ ही, मैंने निजी और पेशेवर तौर पर एक बेहतर इंसान बनने का मकसद तय किया है।“

img 20231230 wa00401401452369084752787

गीतांजलि मिश्रा

‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश सिंह की भूमिका निभा रहीं गीतांजलि मिश्रा ने कहा, ‘‘मेरा पिछला साल बेहतरीन रहा, जिसके लिये ‘हप्पू की उलटन पलटन’ को धन्यवाद देती हूँ। नए साल में, मैंने अपने परिवार के साथ ज्यादा क्वालिटी टाइम बिताने का रिजाॅल्यूशन लिया है। मैंने अपने भतीजों से वादा किया था कि मैं 2024 में उन्हें कई जगहों की सैर कराउंगी और उन्हें विभिन्न हाॅलिडे डेस्टिनेशंस लेकर जाऊंगी। वे अपनी पसंदीदा जगहों की लिस्ट भी दे चुके हैं। इसलिये मुझे नये साल की शुरूआत के साथ जल्द ही इस पर काम करना होगा (हँसती हैं)।“

img 20231230 wa00423175337060929679044

विदिशा श्रीवास्तव

‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अनीता भाबी की भूमिका निभा रहीं विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, ”मुझे 2023 में अपनी जिन्दगी का सबसे कीमती तोहफा, यानि मेरी प्यारी बेटी आद्या मिली। नई-नई माँ होने के नाते अपनी बेबी गर्ल के साथ ज्यादा क्वालिटी टाइम बिताने का महत्व मुझे थोड़ी देर से समझ में आया। रोजाना की दौड़-धूप में फँस जाना आसान है, लेकिन मैं यह नहीं भूलना चाहती कि मेरी बच्ची हमेशा नन्ही नहीं रहेगी। इसलिये, इस साल के लिये मैंने मदरहुड के इन शुरूआती वर्षों का आनंद उठाने और अपनी बेटी के साथ बिताए हर पल को संजोने का संकल्प लिया है।“

img 20231230 wa00412791054091120916301

नेहा जोशी

‘अटल‘ में कृष्णा देवी वाजपेयी की भूमिका निभा रहीं नेहा जोशी ने बताया, ”मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूँगी और अपनी सेहत पर पूरा ध्यान दूंगी। मेरा मानना है कि अपनी देखभाल करना जरूरी है, लेकिन भाग-दौड़ वाली जिन्दगी में हम अक्सर इसे नजरअंदाज कर देते हैं। इसलिये मैंने अपनी हेल्थ पर काम करने, प्रोफेशनली और ज्यादा कामयाबी हासिल करने और अपने मानसिक सेहत पर भी पूरा ध्यान देने का लक्ष्य तय किया है।“

img 20230914 wa00264335373697479252021

हिमानी शिवपुरी

‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में कटोरी अम्मा की भूमिका निभा रहीं हिमानी शिवपुरी ने कहा, ”2024 में मेरा न्यू ईयर रिजाॅल्यूशन है अपने घर पर नये पौधों की देखभाल करना। बागबानी हमेशा से मेरा पसंदीदा शौक रहा है। इसलिये मैं कुछ इनडोर हाउस प्लां

By khabarhardin

Journalist & Chief News Editor