विधि भोसले छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2023 में 12वीं में रही टॉपर

CGBSE 12th Result 2023: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की ओर से कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें रायपुर की विधि भोसले ने टॉप किया है। जबकि दूसरे नंबर पर  जांजगीर के विवेक अग्रवाल रहे। 

CGBSE 12th Result 2023: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की ओर से कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें रायपुर की विधि भोसले ने टॉप किया है। 

vidhi bhosle

छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड के टॉपर

छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है। 12 बोर्ड में इस बार पास प्रतिशत 79.96 रहा। रायगढ़ जिले की टॉपर विधि भोसले को 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। जांजगीर चांपा के विवेक अग्रवाल 97. 40 फीसदी अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। जबकि दुर्ग के रितेश कुमार तीसरे नंबर पर रहे उन्हें 96.80 फीसदी अंक मिले हैं। चौथे नंबर पर न्यासा देवांगन, शंकर देवांगन, रश्मि खत्री रहीं, जिन्हें 96.60 प्रतिशत अंक मिले हैं। पांचवें नंबर पर झलमल की रहने वाली दिव्या रहीं, जिन्हें 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। छठवें नंबर पर संयुक्त रूप पांच बच्चों ने टॉप किया है।

By khabarhardin

Journalist & Chief News Editor

होटल रूम में यूट्यूबर की दोनों प्रेग्नेंट बीवियों के बीच हुई लड़ाई, फिर हुआ ये हॉलीवुड फिल्में इस गर्मी के लिए तत्पर हैं हॉलीवुड फिल्में इस गर्मी के लिए तत्पर हैं हॉलीवुड फिल्में इस गर्मी के लिए तत्पर हैं हॉटनेस अलर्ट! मौनी रॉय की लुभावनी पार्टी रेड में दिखी हॉटनेस अलर्ट! मौनी रॉय की लुभावनी पार्टी रेड में दिखी हॉटनेस अलर्ट! मौनी रॉय की लुभावनी पार्टी रेड में दिखी हॉट फिगर के लिए नेहा शर्मा डाइट और फिटनेस प्लान हॉट फिगर के लिए निधि अग्रवाल डाइट और फिटनेस प्लान हॉट ऑवर-ग्लास फिगर के लिए मौनी रॉय वर्कआउट प्लान हैप्पी बर्थडे रश्मिका: दिवा की 10 तस्वीरें उनके आकर्षण और लालित्य को दर्शाती हैं हेली शाह का फ्लॉलेस लुक हृदय स्वास्थ्य: दिल को मजबूत करने के लिए 14 व्यायाम हुमा कुरैशी का हैरतअंगेज अंदाज! हीना पांचाल का बिकिनी लुक हाले बेरी की लो-कैलोरी एवोकाडो आइसक्रीम गर्मी को मात देने के लिए हल्दी के स्वास्थ्य लाभ हरी स्मूदी के स्वास्थ्य लाभ हरनाज़ संधू इन मोनोक्रोम तस्वीरों में लुभावनी लग रही हैं हर बार आलिया भट्ट ने अपने जबड़ा गिराने वाले अवतारों के साथ रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा