Pune Crime News : भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन – उपचार के लिए आई महिला के साथ बलात्कार करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार मोबाइल पर संपर्क कर मैसेज व कॉल करके उससे नजदीकी बढ़ाई. माफी मांगने के लिए क्लीनिक बुलाया. इसके बाद महिला ने इंजेक्शन लेने के लिए कमर के पकड़े को नीचे किया तो उसके साथ दुष्कर्म करने वाले डॉक्टर को भारती विद्यापीठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अपराधी की पहचान अंबेगांव खुर्द निवासी डॉ अमित आनंदराव दबडे (29) के रूप में हुई है और यह घटना 1 जुलाई, 2022 से 26 अप्रैल, 2023 के बीच कटराज-मांगदेवी क्षेत्र के कल्पनाानंद क्लिनिक में हुई थी।
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी डॉ. अमित दबडे ने शिकायतकर्ता महिला को मैसेज और कॉल कर नजदीकी बढ़ाई. अच्छी अच्छी बातें कर उसे क्लीनिक में बुलाकर शिकायतकर्ता से शारीरिक नजदीकी बनाने का प्रयास किया. इसका शिकायतकर्ता ने विरोध किया तो इस मामले में माफी मांगने के बहाने शिकायतकर्ता को क्लीनिक में बुलाया.
शिकायतकर्ता एक दिन इंजेक्शन लेने आई थी. उसने कमर के कपड़े नीचे किए तो डॉक्टर ने क्लीनिक में ही उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद भी महिला की इच्छा नहीं होने के बावजूद बार बार उसका पीछा किया. आखिर में महिला ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी. सहायक पुलिस निरीक्षक तावडे मामले की जांच कर रहे है.