Gold Silver Price, 7th May 2021: बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में सुधार के रुख को दर्शाते हुए गुरुवार को सोने का भाव 439 रुपये की तेजी के साथ 46,680 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया.

नई दिल्ली: बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में सुधार के रुख को दर्शाते हुए स्थानीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 439 रुपये की तेजी के साथ 46,680 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोना 46,241 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,302 रुपये की तेजी के साथ 69,511 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गयी. पिछले सत्र में यह 68,209 रुपये पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,792 डालर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 26.72 डालर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों में तेजी आई क्योंकि वहां व्यापारियों और निवेशकों को मुख्य आर्थिक आंकड़ों के आने का इंतजार है.’ सोने-चांदी की मजबूत हाजिर मांग के कारण उनकी वायदा कीमतों में भी तेजी आई है. सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 155 रुपये की तेजी के साथ 47,155 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 155 रुपये यानी 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,155 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 10,252 लॉट के लिये कारोबार हुआ. वहीं चांदी के

कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 716 रुपये की तेजी के साथ 70,335 रुपये प्रति किलो हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 716 रुपये यानी 1.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 70,335 रुपये प्रति किलो हो गया. इस वायदा अनुबंध में 9,229 लॉट के लिये सौदे किये गये.

By khabarhardin

Journalist & Chief News Editor

होटल रूम में यूट्यूबर की दोनों प्रेग्नेंट बीवियों के बीच हुई लड़ाई, फिर हुआ ये सिंपल दिखने वाली ‘अहिल्या बाई’ को रियल लाइफ में देखा? लगती हैं ग्लैमरस शादीशुदा खेसारी लाल संग एक्ट्रेस ने किया रोमांस, मचाई तबाही लिपस्टिक लाइमलाइट से दूर रहती हैं सनी देओल की पत्नी, आपने ये फोटोज देखी क्या? रैंप वॉक करते हुए मुंह के बल गिरी 58 साल की सुपरमॉडल रणबीर कपूर को किस बात का एटीट्यूड? गुस्से में फेंका फैन का फोन रणबीर कपूर येलो शरारा पहने नव्या का सिंपल लुक, फैंस बोले यह लड़की करती है ऐसा मेकअप, देखते ही घूम जाएगा दिमाग! मॉडल की दुनिया दीवानी, लाखों लोग कर रहे तारीफ महिला ने दिया ‘सुपर बेबी’ को जन्म, वजन इतना कि डॉक्टर हुए हैरान महज 3 Km दूर ये 2 शहर, घड़ी में बदल जाते हैं 23 घंटे मसाबा की शादी में सालों बाद साथ दिखे विवियन रिचर्ड्स बेटी की वेडिंग पार्टी में साथ आए विवियन रिचर्ड्स बिहारी लड़के ने नीदरलैंड की लड़की से की शादी! बिहार: घर होने वाला था नीलाम, Youtube से कमाकर चुकाया लोन बिना घर और पैसों के पीयूष बंसल ने कैसे बनाई करोड़ों की कंपनी? बिकिनी में विदेशी बहू को देख इंडियन सास प्रेग्नेंट बीवी संग यूट्यूबर का डांस, ट्रोल्स बोले