Udaipur News: राजस्थान का स्वीजरलैंड यानि कि लेक सिटी के नाम से मशहूर उदयपुर में पर्यटन को एक और पंख लगाने वाला है। जल्द ही उदयपुर को बंद भारत मिलेगा। एक्स्प्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। सूत्रों के अनुसार आगामी दिसंबर महीने में उदयपुर से जयपुर के बीच उदयपुर सिटी जयपुर सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा सकती है। इसको लेकर रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है।
प्रस्तावित सेड्यूल के अनुसार एक सकेंगे। दिसंबर से वंदे भारत एक्सप्रेस उदयपुर से प्रतिदिन सुबह 5.55 बजे रवाना हो कर सुबह 6.27 बजे माली, 7.22 बजे चंदेरिया, 8.55 बजे बूंदी, 9.23 बजे कोटा 10.25 बजे सवाई माधोपुर, 11.13 बजे निवाई से होते हुए दोपहर के 12.10 बजे दुर्गापुरा (जयपुर) पहुंचेगी। इसी तरह, दुर्गापुरा (जयपुर) से दोपहर के 3.45 बजे रवाना होकर यह शाम 4.23 बजे निवाई, 5.05 बजे सवाई माधोपुर 6.10 बजे कोटा, 6.43 बजे
बूंदी, 8.20 बजे चंदेरिया, 9.15 बजे मावली और रात के 10 बजे उदयपुर पहुंचेगी। जयपुर से उदयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने से उदयपुर में पर्यटन को बढ़ावा
पर्यटन अधिकारी शिखा सक्सेना ने बताया कि बंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने से उदयपुर में अधिक से अधिक लोग घूमने के लिए आ सकेंगे। इससे पर्यटकों के समय की बचत होगी जिससे वो राजस्थान के प्रमुख स्थानों का भ्रमण कर
खास बात है कि इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने उदयपुर से जयपुर बीच अपेक्षाकृत लंबा रूट लिया है, लेकिन न सिर्फ यह राजस्थान के तीन बड़े शहरों के बीच कनेक्टिविटी मुहैया करवा रही है। बल्कि सवाई माधोपुर, जयपुर और उदयपुर जैसे टूरिस्ट शहरों के सर्किट को भी कनेक्ट कर रही है। इस ट्रेन से जहां पर्यटकों को लाभ मिलेगा. यहाँ, आम जनता को भी इससे फायदा पहुंचने की संभावना है