Manoj TiwariManoj Tiwari

Manoj Tiwari जाने-माने दिग्गज भोजपुरी कलाकार हैं। आज भले ही वह फिल्मों में नजर नहीं आते हों, लेकिन वह आज भी अपनी फिल्मों और गानों के लिए जाने जाते हैं। उनकी एक्टिंग और सिंगिंग के चर्चे आज भी जिंदा हैं. बड़े पर्दे पर एक्ट्रेस के साथ अफेयर होने के अलावा उनकी असल जिंदगी भी काफी विवादित रही है। उनकी पहली शादी साल 2000 में रानी तिवारी से हुई थी।

हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और 12 साल बाद भी उनका तलाक हो गया। दोनों 2012 में अलग हो गए थे। इस शादी से अभिनेता की एक बेटी भी है, जिसका नाम ऋति है।

यह घटना 2012 की है, जब उनकी पहली पतनी रानी तिवारी से मनोज तिवारी का तलाक हो गया. रानी अकेली नहीं गई वो अपने साथ ऋति यानी उनकी बेटी को भी ले गईं. मनोज तिवारी हमेशा ये कहते कि वो अपनी पत्नी के खास आग्रह पर ही उनसे अलग हुए थे. मामला यह है कि रानी तिवारी को एक्ट्रेस श्वेता तिवारी से काफी परेशानियां थीं. बिग बॉस 4 में दोनों एक साथ दिखाई दिए थे.

साथ में दोनों ने कई फिल्मों में काम भी किया. बिग बॉस के घर में तो श्वेता के कहने मात्र पर मनोज तिवारी ने अपनी मूंछे मुंडवा दी थी. बस यही वो वजह थी, जिसने रानी का दिल तंग कर दिया और रिंकिया के पापा का उनसे तलाक हो गया. तलाक की वजह यह है कि रानी तिवारी को मनोज तिवारी की ये दोस्ती रास नहीं आई थी. 

भोजपुरी एक्टर, सिंगर और बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वर्तमान में भले ही वो राजनीति में सक्रिय हैं, लेकिन एक दौर में दशकों तक अपनी एक्टिंग और गायिकी के लिए वो सुर्खियों में रह चुके हैं.

आज भी वो किसी पब्लिक या पर्सनल इवेंट में जाते हैं तो उनकी आवाज सुनने के लिए लोग उनसे गाने का अनुरोध करते हैं. ये बात अलग है कि कुछ वर्ष पहले दिल्ली की एक प्राइमरी टीचर की ओर से एक शैक्षिक कार्यक्रम के दौरान इस तरह की मांग करने पर वह बहुत नाराज हो गए थे. यह मसला दिल्ली की राजनीति में चर्चा का विषय भी बना था. खास बात यह है कि आज वह अपना 52वां जन्मदिन (Manoj Tiwari 52nd Biethday) मना रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज तिवारी के पहली पत्नी से ब्रेकअप की वजह श्वेता तिवारी बनीं. बिग बॉस के सीजन 4 में दोनों के बीच नजदीकियां आईं, जो बाद में एक्टर की पत्नी से झगड़े की वजह बनीं. दोनों अभिनेताओं ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया।

बिग बॉस में मुंडवा ली थी मूंछजब श्वेता तिवारी बनीं मनोज तिवारी के तलाक की वजह, एक्ट्रेस के कहने पर मुंडवा दी थी मूंछ
बिग बॉस में मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी को लेकर एक और चीज काफी चर्चा में रही थी, वो ये थी कि एक्टर ने उनके ही कहने पर अपनी मूंछे मुंडवा दी थी. इस खबर नें तो मीडिया में काफी हैडलाइन्स बटोरी थी, जिसके बाद इनके अफेयर की चर्चा तक शुरू हो गई थी.

बिग बॉस में मुंडवा ली थी मूंछ - जब श्वेता तिवारी बनीं मनोज तिवारी के तलाक की वजह, एक्ट्रेस के कहने पर मुंडवा दी थी मूंछ
बिग बॉस में मुंडवा ली थी मूंछ – जब श्वेता तिवारी बनीं मनोज तिवारी के तलाक की वजह, एक्ट्रेस के कहने पर मुंडवा दी थी मूंछ

पहली शादी चली 12 साल, फिर 49 की उम्र में मनोज तिवारी ने रचाया दूसरा ब्याह, पत्नी हुई प्रेग्नेंट तो खुला राज!

वहीं, इसके बाद मनोज तिवारी ने लंबे समय तक शादी नहीं की. उन्होंने राजनीति में भी एंट्री मारी और सिंगल रहने के बीच वो अपनी बड़ी बेटी ऋति से मिलने जाया करते रहे फिर एक दिन कोरोना काल में खबर आई कि वो फिर से एक बेटी के पिता बन गए हैं, जिसके बाद हंगामा ही मच गया और एक्टर की शादी का राज खुल गया.

अभिनेता और सिंगर से गायक बने मनोज तिवारी ने दूसरी शादी सुरभि तिवारी से की. सुरभि भी पेशे से सिंगर है. दोनों ने एक साथ एक गाने में काम किया है. मनोज की बेटी जिया ने ही अपने पिता को सुरभी से दूसरी शादी के लिए जिद की थी. चूंकि, जिया अपने पिता के बहुत करीब है, इसलिए मनोज तिवारी उसकी बातों को टाल नहीं पाए. आज सुरभि ना केवल उनकी अर्द्धांगिनी हैं बल्कि उनके काम में भी उनका हाथ बटाती हैं.

बेटी से है मनोज की गजब बॉन्डिंग

मनोज तिवारी अपनी पहली पत्नी रीना से 2012 में अलग हो गए थे. दोनों की शादी 1999 में हुई थी. पहली शादी से मनोज तिवारी की एक बेटी है जो अपनी मां के साथ ही रहती है लेकिन मनोज तिवारी बेटी से कभी अलग नहीं हुए और दोनों बाप-बेटी में एक अच्छी बॉन्डिंग है. बता दें कि अभिनेता से राजनेता बने मनोज तिवारी जी का आज जन्मदिन है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, अश्विनी कुमार चौबे, डिप्टी सीएम यूपी ब्रजेश पाठकए यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, भोजपुरी अभिनेता रविकिशन, सुब्रत पाठक, बाबुलाल मरांड, अर्जुन मुंडा, कपिल मिश्रा सहित बड़े से आमजन तक उन्हें सुबह से सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. मनोज तिवारी का जन्म 1 फरवरी, 1971 को उत्तर प्रदेश के बनारस में हुआ था. आज वो 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. 

By Sunil Kumar Verma

Sunil Kumar Verma - पत्रकार और समाचार संपादक

Enable Notifications OK No thanks