इंदौर: रक्षाबंधन के मौके पर मध्य प्रदेश के इंदौर में दुनिया की सबसे बड़ी राखी बनाई गई है। यह राखी 144 वर्गफीट की है और इसका वजन 101 किलोग्राम है।

इंदौर में बनी दुनिया की सबसे बड़ी राखी, गणेश जी को अर्पित की जाएगी

रक्षाबंधन के मौके पर इंदौर में बनी दुनिया की सबसे बड़ी राखी श्री खजराना गणेश मंदिर को अर्पित की जाएगी। इस राखी का निर्माण इंदौर श्री गणेश भक्त समिति ने किया है। राखी का आकार 144 वर्गफीट है और इसका वजन 101 किलोग्राम है।

राखी में आठ चक्रों को अलग से पैक किया गया है और इसकी 101 मीटर लंबी डोर को भी अलग बॉक्स में रखा गया है। राखी आज रात 9.10 बजे भगवान को समर्पित की जाएगी। खास बात यह है कि इसे लोडिंग में रखकर मंदिर तक ले जाए जाएगा और वहीं पर कैम्पस में इसे रखा जाएगा। इस अवसर पर आम लोग भी इस भव्य नजारे को देख सकेंगे।

इस भव्य राखी के अवसर पर भक्तगण भी राखी बांध सकेंगे जिसका ऑन लाइन रिकॉर्ड रखा जाएगा। क्यू आर कोड भी लगाया गया है जिससे राखी की पूरी जानकारी लोग पा सकेंगे। इसके साथ ही ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड’ टीम इसे दुनिया की सबसे बड़ी राखी के रूप में प्रमाणिकता देने के लिए सारे पैरामीटर्स को देखेगी।

राखी में अष्ट विनायक व सिद्धि विनायक के रूप को दिखाया गया है। कलाकारों द्वारा राखी को बनाने में 15 दिन का समय लगा है। समिति ने बताया कि उनके द्वारा सातवीं बार इस तरह की राखी का निर्माण किया जा रहा है। समिति ने सबसे पहली राखी 7X7 निर्माण कर खजराना गणेश मंदिर को अर्पित की थी। उसके बाद से हर साल इसका साइज एक-एक फीट बढ़ाते गए हैं।

समिति ने बताया कि इस बार भी वे अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ रहे हैं। समिति ने आगे कहा कि उन्होंने इस बार ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड’ की टीम को भी बुलाया है जिससे इस भव्य राखी को विश्व की सबसे बड़ी राखी के रूप में प्रमाणिकता मिल सके।

समिति ने सातवीं बार इस तरह की राखी बनाई है

समिति ने बताया कि उनके द्वारा सातवीं बार इस तरह की राखी का निर्माण किया जा रहा है। समिति ने सबसे पहली राखी 7X7 निर्माण कर खजराना गणेश मंदिर को अर्पित की थी। उसके बाद से हर साल इसका साइज एक-एक फीट बढ़ाते गए हैं।

समिति ने कहा कि इस बार की राखी बनाने में 15 दिन का समय लगा है। उन्होंने इस राखी को बनाने के लिए 30 से 40 कलाकारों को लगाया था।

By manmohan singh

News editor and Journalist