अभिमन्यू सिंह राजवी ने किया मामा प्रताप सिंह खाचरियावास पर किया पलटवार, बोले स्वार्थसिद्धि के लिए करते है राजनीतिअभिमन्यू सिंह राजवी ने किया मामा प्रताप सिंह खाचरियावास पर किया पलटवार, बोले स्वार्थसिद्धि के लिए करते है राजनीति

Jaipur News : पूर्व उप राष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के दोहिते और बीजेपी मीडिया पैनलिस्ट अभिमन्यू सिंह राजवी ने राज्य के कैबीनेट मंत्री प्रताप सिंह के आरोपों पर पलटवार किया है. स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत से जुड़े कार्यक्रमों पर दिए मंत्री प्रताप सिंह के बयानों पर अभिमन्यू सिंह ने कड़ा एतराज जताया है. प्रताप सिंह खाचरियावास राजनीतिक स्वार्थसिद्धि के लिए कई बार ऐसी बाेल जाते हैं . अभिन्यू सिंह रिश्ते में प्रताप सिंह के भांजे लगते हैं.

पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह की पुण्य तिथि पर कैबीनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी और खाचरियावास में कार्यक्रम आयोजन तथा समाधि स्थल की जमीन आवंटन को लेकर बयान था. इसके जवाब में शेखावत के दोहिते अभिन्यू सिंह राजवी ने प्रेसकांफ्रेंस में कहा कि जब एक परिवार में राजनीतिक लोग बढ़ जाते हैं ताे विचारधारा अलग अलग होती है. प्रतापसिंह खाचरियावास हमारे परिवार के सदस्य हैं, लेकिन कई बार ऐसे बयान दे देते हैं कि उनका जवाब देना जरूरी होता है.

अभिमन्यू सिंह

भैरोंसिंह शेखावत के दोहिते अभिमन्यु ने मंत्री प्रताप सिंह को घेरा, कहा- ऐसी बात परिवार का सदस्य तो क्या कोई दुश्मन भी नहीं करेगा

पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के जन्म शताब्दी समारोह में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कई आरोप लगाए थे. इसपर पलटवार करते हुए गुरुवार को शेखावत के दोहिते अभिमन्यु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. राजवी ने कहा ऐसी बात परिवार का सदस्य क्या कोई दुश्मन भी नहीं करेगा.

समाधि स्थल तय करने का श्रेय सीएम को

अभिमन्यू सिंह राजवी ने कहा कि 15 मई को खाचरियावास में बीजेपी की ओर से एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था, लेकिन उस दिन भैरोंसिंह शेखावत की समाधि स्थल पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अनर्गल बातें कही हैं. उन्होंने कहा खाचरियावास में आयोजित कार्यक्रम में प्रताप सिंह के पिता को आमंत्रित किया गया था. उन्होंने कहा कि समाधि स्थल की भूमि तय करने का श्रेय सीएम गहलोत को जाता है, लेकिन प्रताप सिंह खाचरियावास का इस मामले में श्रेय लेना और परिवार वालों के लिए अनर्गल बातें करना ठीक नही था.

अभिमन्यू सिंह राजवी ने कहा कि स्वर्गीय भैंरोसिंह शेखावत की समाधि स्थल पर ऐसा अनर्गल बयान देना बहुत ही शर्मनाक है. प्रताप सिंह ने कहा कि उनके पिताजी अर्थात भैरोंसिंहजी के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह को जन्म शताब्दी समारोह में नहीं बुलाने की बात कही जो झूठ है. दरअसल मेरे बड़े भाई विक्रमादित्य ने फोन करके आमंत्रित किया. इसके कॉल रिकॉर्ड भी हमारे पास मौजूद हैं. या तो लक्ष्मण सिंह जी ने प्रताप सिंह को बताया नहीं या फिर बिना जानकारी के प्रताप सिंह ने बयान दिया.

सरकार में कद्दावर मंत्री हैं, कॉल डिटेल निकाल लें

licensed image

राजवी ने कहा कि प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि उनके परिवार को खाचरियावास में होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित नहीं किया गया, यह सरासर झूठ है. राजवी ने दावा किया कि कार्यक्रम से 2 दिन पहले 13 मई को सवर्गीय भैरोंसिंह शेखवात के छोटे भाई और प्रताप सिंह खाचरियावास के पिता लक्ष्मण सिंह को फोन किया गया था. उन्होंने कहा कि वह तो सरकार में कद्दावर मंत्री हैं, कॉल डिटेल निकाल लें स्पष्ट हो जाएगा कि उनको आमंत्रित किया गया था या नहीं.

भैरोंसिंह शेखावत के दोहिते अभिमन्यु ने मंत्री प्रताप सिंह को घेरा, कहा- ऐसी बात परिवार का सदस्य तो क्या कोई दुश्मन भी नहीं करेगा

 पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के जन्म शताब्दी समारोह में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कई आरोप लगाए थे. इसपर पलटवार करते हुए गुरुवार को शेखावत के दोहिते अभिमन्यु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. राजवी ने कहा ऐसी बात परिवार का सदस्य क्या कोई दुश्मन भी नहीं करेगा

नाम लगाने से कुछ नहीं होता

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा था कि बीजेपी खाचरियावास में कार्यक्रम इसलिए कर रही है, क्योंकि प्रताप सिंह अपने नाम की पीछे खाचरियावास लगाता है. राजवी ने कहा कि खाचरियावास नाम लगाने से भैंरोंसिंह शेखावत के जन्मस्थली को बदल नहीं सकते. बीजेपी ने कार्यक्रम इसलिए किया, क्योंकि खाचरियावास स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत की जन्मस्थली है. उनकी जन्म शताब्दी के अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत उनकी जन्मस्थली से ही होनी थी.

By Jagnnath Singh Rao

Jagnnath Singh Rao - News Editor and Journalist