नगर पालिका में एसीबी की बड़ी कार्रवाई

राजसमंद न्यूज: आमेट नगर पालिका में ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रिश्वत के साथ ट्रैप हुआ है. टीम ने 2 लाख रुपए से ज्यादा की रकम बरामद की है.

Kumbhalgarh, Rajsamand: राजसमंद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने एक कार्रवाई करते हुए आमेट नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली और वरिष्ठ लिपिक बलवंत सिंह राठौड़ को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी को कृष्ण गोपाल माली की जेब में 40,000 रुपये और उसकी गाड़ी में 1,00,000 रुपये नकद बरामद हुए हैं. जिसका भी अधिशासी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली कोई जवाब नहीं दे पाया.

राजसमंद एसीबी के उपअधीक्षक ने बताया कि परिवादी ने आमेट में जमीन ली थी. जिसके पट्टे भी उसने ले लिए थे. लेकिन नगरपालिका की ओर से उसका ले आउट प्लान जारी नहीं किया था. लेआउट प्लान लेने के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली और यूडीसी बलवंत सिंह राठौड़ 3 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. एसीबी की ओर से शिकायत शिकायत का सत्यापन करवाया गया

नगर पालिका में एसीबी की बड़ी कार्रवाई,

जब परिवादी तुलीराम शाम को दो लाख रुपए देने के लिए नगरपालिका पहुंचा, उसने अधिशासी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली के लिए 2 लाख रुपए की राशि बलवंत सिंह राठौड़ को सौंपी. एसीबी ने रंगे हाथों बलवंत सिंह राठौड़ और अधिशासी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली को गिरफ्तार कर लिया. जब एसीबी ने कृष्ण गोपाल माली की तलाशी ली तो उनकी जेब से 40 हजार रुपए और उनकी गाड़ी से 1 लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं. 

मामले की जांच जारी

इस राशि के बारे में अधिशासी अधिकारी गोपाल माली कोई जवाब नहीं दे पाए. इस पर एसीबी ने अधिशासी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली और यूडीसी बलवंत सिंह राठौड़ दोनों को गिरफ्तार कर लिया. एसीबी का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है. साथ ही पूछताछ भी जारी है.

By Jagnnath Singh Rao

Jagnnath Singh Rao - News Editor and Journalist

होटल रूम में यूट्यूबर की दोनों प्रेग्नेंट बीवियों के बीच हुई लड़ाई, फिर हुआ ये हॉलीवुड फिल्में इस गर्मी के लिए तत्पर हैं हॉलीवुड फिल्में इस गर्मी के लिए तत्पर हैं हॉलीवुड फिल्में इस गर्मी के लिए तत्पर हैं हॉटनेस अलर्ट! मौनी रॉय की लुभावनी पार्टी रेड में दिखी हॉटनेस अलर्ट! मौनी रॉय की लुभावनी पार्टी रेड में दिखी हॉटनेस अलर्ट! मौनी रॉय की लुभावनी पार्टी रेड में दिखी हॉट फिगर के लिए नेहा शर्मा डाइट और फिटनेस प्लान हॉट फिगर के लिए निधि अग्रवाल डाइट और फिटनेस प्लान हॉट ऑवर-ग्लास फिगर के लिए मौनी रॉय वर्कआउट प्लान हैप्पी बर्थडे रश्मिका: दिवा की 10 तस्वीरें उनके आकर्षण और लालित्य को दर्शाती हैं हेली शाह के आकर्षक क्लिक हेली शाह का फ्लॉलेस लुक हृदय स्वास्थ्य: दिल को मजबूत करने के लिए 14 व्यायाम हुमा कुरैशी का हैरतअंगेज अंदाज! हीना पांचाल का बिकिनी लुक हिमांशी खुराना का सबसे ड्रीमी लुक हाले बेरी की लो-कैलोरी एवोकाडो आइसक्रीम गर्मी को मात देने के लिए हल्दी के स्वास्थ्य लाभ हरी स्मूदी के स्वास्थ्य लाभ