रक्तदाता युवा वाहिनीरक्तदाता युवा वाहिनी

Udaipur News: उदयपुर में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक चंद्रशेखर आजाद जी की जन्म जयंती के अवसर पर पंडित श्री चंद्रशेखर आजाद जी को श्रद्धांजलि स्वरूप रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से भगवान आजाद के महानायकत्व को याद करते हुए रक्तदाता युवा वाहिनी ने पंडित जी को अपनी श्रद्धांजलि प्रस्तुत की। रक्तदान शिविर में महाराणा भूपाल चिकित्सालय की ब्लड बैंक टीम ने रक्त संग्रहण किया और कुल 93 यूनिट रक्तदान किया गया।

रक्तदाताओं ने उदयपुर में रखे महानायक के नाम पर श्रद्धा अर्पित करते हुए, रक्तदान के माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा में अपना सामाजिक एवं नैतिक कर्तव्य निभाया। शिविर के तत्वाधान में सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

शिविर में पहुंचे थानाप्रभारी हिमांशु सिंह राजावत और हनुवंत सिंह ने युवाओं का मनोबल बढ़ाया

इस अवसर पर भारतीय थल सेना के कैप्टन राहुल पटेल, वही युवाओं के रोल मॉडल माने जाने वाले प्रताप नगर थाना सीआई हिमांशु सिंह राजावत, जाने माने योगगुरु और अम्बामाता थाना सीआई डॉ. हनुवंत सिंह राजपुरोहित और केंद्रीय सुरक्षा बल अधिकारी कानसिंह जी राव बोयना ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस शिविर में गगन जी श्रीवास्तव ने 150 वी बार अपना रक्तदान किया। शिविर में लेक सिटी मॉल मैनेजर राहुल कुमार, इंजीनियर मोतीलाल जाट, इंजीनियर बासु चौधरी, सुपरवाईजर दुष्यन्त प्रजापत और जगन्नाथ सिंह राव, रक्तदाता युवा वाहिनी के सभी सदस्य उपस्थित थे

By Jagnnath Singh Rao

Jagnnath Singh Rao - News Editor and Journalist