गृहमंत्री अमित शाह कल मेवाड़ से भरेंगे हुंकार, वसुंधरा-राठौड़ भी होंगे मंच परगृहमंत्री अमित शाह कल मेवाड़ से भरेंगे हुंकार, वसुंधरा-राठौड़ भी होंगे मंच पर

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह Friday 30 जून को उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके बाद वे विशिष्ट जनसंवाद कार्यक्रम में भी शामिल होंगे, जहां वे खासतौर से जनजाति समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे।

यह जानकारी भाजपा की राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश की सह प्रभारी विजया रहाटकर ने Thursday को पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि जनसंवाद कार्यक्रम में जनजाति क्षेत्र के लोगों को लेकर वे जानकारी लेंगे। उन्होंने बताया कि इस सभा में सांसद अरुणसिंह, पार्टी की उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्रसिंह राठौड भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि अमित शाह का यह दौरा एक तरीके से मेवाड़ से राजस्थान के चुनाव का शंखनाद होगा। जनसभा की तैयारियों में भाजपा के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं और जनता को

जनसभा में आने के लिए पीले चावल बांटकर न्योता जा रहा है।

पूर्व विधायक गुलाबचंद कटारिया के जाने के बाद भाजपा में खालीपन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कटारिया और बड़ा काम करने के लिए असम गए हैं। उन्होंने मेवाड़ में खूब काम किया है, कार्यकर्ता तैयार किए हैं, इसीलिए सभी उन्हें याद करते हैं।

पत्रकार वार्ता में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, शहर जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, सहकारिता विभाग के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर तथा वरिष्ठ नेता नानालाल वया भी उपस्थित थे।

By Jagnnath Singh Rao

Jagnnath Singh Rao - News Editor and Journalist