vaishno-devi-mandirvaishno-devi-mandir

Vaishno Devi Temple Jammu: अब जम्मू एयरपोर्ट पर माता वैष्णो देवी का प्रसाद मिलेगा। प्रसाद केंद्र में प्रीमियम पंचमेवा, स्वर्ण पदक, चांदी के सिक्के व अन्य स्मृति चिन्ह उपलब्ध रहेंगे।

Screenshot 2023 06 08 at 3.35.41 PM

देश-विदेश से आने वाले यात्री अब जम्मू एयरपोर्ट पर माता वैष्णो देवी प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। प्रसाद केंद्र में प्रीमियम पंचमेवा, स्वर्ण पदक, चांदी के सिक्के व अन्य स्मृति चिन्ह उपलब्ध रहेंगे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को जम्मू हवाई अड्डे के प्रस्थान क्षेत्र में माता वैष्णो देवी श्राइन के बोर्ड के प्रसाद-सह-स्मारिका केंद्र का उद्घाटन किया।

20 02 2023 mnaoj sinha 23335766

उपराज्यपाल ने कहा कि यह सुविधा देश भर में माता वैष्णो देवी के भक्तों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगी. श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए परिषद ने कई पहल की हैं। देशी-विदेशी तीर्थयात्रियों के लिए कई डिजिटल सुविधाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने एयरपोर्ट पर लोगों को प्रसाद के पैकेट बांटे।

vaishno-devi-mandir

मौजूदा प्रतिष्ठानों में 7 काउंटरों के संचालन के अलावा पिछले दस माह में पांच समर्पित प्रसाद केंद्र और स्मारिका की दुकानें संचालित की गई हैं. इसी साल फरवरी में भवन में एक अत्याधुनिक प्रसाद केंद्र और स्मारिका की दुकान भी खोली गई। वैष्णो देवी में वैज्ञानिक पद्धति से सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता, उपराज्यपाल के मुख्य सचिव डॉ. मनदीप कुमार भंडारी उपस्थित थे।

By manmohan singh

News editor and Journalist