Shah-Rukh-Akshay-Kumar-movie-togetherShah-Rukh-Akshay-Kumar-movie-together

Bollywood Actors Fees:क्या वाकई अक्षय कुमार बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से तीन गुना ज्यादा फीस चार्ज कर रहे हैं. क्या वाकई अक्की की फीस 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है. इन सभी सवालों के जवाब अब बॉलीवुड के दिग्गज ने खुद दे दिए हैं जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.

शाहरुख खान की फीस:

सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स की फीस को लेकर बवाल मचा हुआ है। शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक, जो एक फिल्म की फीस लेते हैं, विवाद का विषय बन गया है। हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ था कि अक्षय कुमार एक फिल्म के लिए 120 करोड़ चार्ज करते हैं, जबकि शाहरुख पर 40 करोड़ का चार्ज है। अब सवाल ये है कि क्या बॉलीवुड के इस खिलाड़ी ने इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख से तीन गुना ज्यादा फीस ली है. जब यह खबर आग की तरह फैल गई तो एक दिग्गज प्रोड्यूसर ने इसका सटीक जवाब देकर सभी की बोलती बंद कर दी।

जैकी भगनानी ने बताया सच

जैकी भगनानी ना सिर्फ एक्टर हैं बल्कि प्रोड्यूसर भी हैं. लिहाजा एक इंटरव्यू में उनसे ये सवाल पूछा गया जिसका जवाब तो उन्होंने दिया ही लेकिन सबसे पहले इन सभी खबरों और अक्षय-शाहरुख की तुलना को बेबुनिया भी करार दे दिया. उनके मुताबिक ये सब गॉसिप है इनका सच से कोई रिश्ता नहीं है. क्योंकि आज टॉप एक्टर्स फीस नहीं लेते बल्कि फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सेदारी रखते हैं इसका मतलब ये कि जितना प्रॉफिट फिल्म को होगा उसमें से हिस्सेदारी एक्टर की होती है. इसके अलावा जैकी ने अक्षय कुमार की इतनी फीस को लेकर भी रिएक्ट किया और उनका बचाव करते हुए दिखे.

अक्षय कुमार को बताया फेयर

एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी ने अक्षय कुमार को फीस के मामले में फेयर बताया और कहा कि उनके साथ काम करना आसान है और तभी तो हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उनके साथ काम करना पसंद करता है और उन्हें इतनी फिल्में ऑफर होती हैं. हालांकि 2022 अक्की के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ. बच्चन पांडे से लेकर रक्षाबंधन तक उनकी तमाम फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुई जिसके लिए एक्टर को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. वहीं 2023 में भी उनकी कई फिल्में रिलीज होंगीं. 

By manmohan singh

News editor and Journalist