पठान फिल्मपठान फिल्म

‘पठान’ 2023 की पहली बड़ी रिलीज है. सूत्रों के मुताबिक, फिल्म लगभग 250 करोड़ रुपये के बजट से तैयार हुई है. ये जानने के बाद मन में सवाल आना जायज है कि फिल्म के लिए शाहरुख ने कितनी फीस चार्ज की है. चलिए जानते हैं कि एक्शन फिल्म के लिए किंग खान ने कितने करोड़ रुपये वसूले हैं.

शाहरुख खान की ‘पठान’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. बिग बजट बॉलीवुड फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ‘पठान’ बॉलीवुड बादशाह की ड्रीम ड्रीम फिल्म है. फिल्म में शाहरुख खान एक्शन हीरो के तौर पर नजर आने वाले हैं. अपने आकर्षक लुक्स और हेयरस्टाइल से फिल्म में सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाले शाहरुख खान ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है. शाहरुख ने फिल्म के लिए अपनी फिटनेस पर भी खूब मेहनत की है.

खत्म हुआ शाहरुख का वनवास
बड़े पर्दे पर चार साल से नदारद बॉलीवुड के किंग-खान इस साल गणतंत्र दिवस पर अपना ‘वनवास’ इसी फिल्म से खत्म करने जा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर जबर्दस्त है, डायलॉग्स की झलक शाहरुख ने खुद दे ही दी है. रहस्य और रोमांच कितना होगा, यह अगले एक पखवाड़े में सबको पता चल जाएगा. ‘पठान’ के बारे में अब तक बहुत कुछ जान चुके हैं. आइए अब जानते हैं कि फिल्म के लिए किंग खान ने कितनी फीस चार्ज की है.

बिग बजट फिल्म है पठान 
‘पठान’ 2023 की पहली बड़ी रिलीज है. सूत्रों के मुताबिक, फिल्म लगभग 250 करोड़ रुपये के बजट से तैयार हुई है. ये जानने के बाद मन मे सवाल आना जायज है कि ‘पठान’ के लिए शाहरुख ने कितनी फीस चार्ज की है.  ट्रेड एक्सपर्ट का कहना है, ‘पठान’ के लिए शाहरुख खान ने करीब 35-40 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. कई लोग ये बात जानकर हैरान हुए होंगे. है ना? होना वाजिब है, क्योंकि शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार इतनी कम फीस पर कैसे काम कर सकते हैं. 

इसके जवाब में  ट्रेड एक्सपर्ट कहते हैं, पठान के लिए शाहरुख खान ने कम फीस ली, क्योंकि उनका फिल्म में प्रॉफिट शेयर भी है. शाहरुख खान इस मॉडल पर काम करने वाले पहले एक्टर नहीं है. किंग खान के अलावा अक्षय कुमार, सलमान खान और आमिर खान जैसे स्टार्स भी इस मॉडल पर काम करते हैं. ये सभी स्टार्स साइनिंग फीस के अलावा फिल्म के मुनाफे का बड़ा हिस्सा चार्ज करते हैं. 

साबित होगी सबसे बड़ी हिट 
‘पठान’ को लेकर दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ है. एक्सपर्ट्स के मानना है, फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी तेजी से की जा रही है.इस वजह से ‘पठान’ पहले 35-40 के बीच ओपनिंग कर सकती है. अगर ऐसा हुआ, तो ‘पठान’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के पहले दिन की ओपनिंग को पछाड़ने में कामयाब रहेगी. ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने फर्स्ट डे करीब 36 करोड़ का बिजनेस किया था.

‘पठान’ से पहले शाहरुख खान 2018 में ‘जीरो’ में नजर आए थे. अब चार बाद वो ‘पठान’ से जबरदस्त कमबैक को तैयार हैं. फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं. 

पठान के लिए अन्य स्टार्स ने इतने रुपए चार्ज किए
फिल्म के अन्य एक्टर्स की बात की जाए तो विलेन का मुख्य किरदार निभा रहे सॉलिड बॉडी वाले जॉन अब्राहम ने इस फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपए लिए हैं. वही शाहरुख खान की को-स्टार दीपिका पादुकोण ने भी फिल्म के लिए अच्छी खासी रकम ली है. दीपिका ने पठान के लिए 15 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. इसके अलावा फिल्म के अन्य स्टार्स आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया की फीस को लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आ सकी है.

‘बॉयकॉट बॉलीवुड‘ ट्रेंड से ‘पठान’ का भी साबका पड़ चुका है. थोड़ा-बहुत डर फिल्म मेकर्स को भी लग ही रहा होगा. मगर साल के शुरुआत में रिलीज हो रही हाई-बजट वाली ‘पठान‘ में एक्शन-थ्रिलर और रोमांस की कोई कमी नहीं है. ट्रेलर देखकर तो लोग खुश हो ही रहे हैं

आपने ‘पठान’ की बुकिंग की या नहीं?

By manmohan singh

News editor and Journalist

You missed