मॉडल अभिनेता प्रणव वत्स एक के बाद लगातार अंतराल में म्यूज़िक वीडियो से अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देकर ट्रेंड के बीच सुर्खियों में छाए हुए हैं । एक महीने के अंदर ये तीसरा गाना है जिसमे प्रणव वत्स अभिनय करते दिखाई देंगे । इसके पहले उन्होंने आश्रम फेम अभिनेत्री त्रिधा चौधरी के साथ धुआँ धुआँ किया था और फिर उन्होंने अभिनेत्री सोनल सिंह के साथ ना इश्क़ तुमसे करेंगे किया था ।
अब ये ज़ुबाँ कहे अलविदा म्यूज़िक वीडियो के रूप में तीसरा मौक़ा है जहाँ उनकी अभिनेत्री हैं काजल चौहान । गाने का पोस्टर आज रिलीज़ कर दिया गया है जिसमें कपल के रूप में दिख रहे प्रणव वत्स व काजल चौहान ने एक दूसरे को हग करते हुए दिखाई पड़ते हैं,लेकिन उनके चेहरों पर उदासी है, ग़म है, शिकन है । अब देखना यही रहेगा कि जब गाना रिलीज़ होगा तो उसका मूड क्या होता है।
निर्माता वृन्दा भंडारी, अनवर शेख व विनोद पालीवाल के पीवीएम प्रेजेंट्स , वी बी इवेंट्स एंड प्रोडक्शन के बैनर तले कनीषा फिल्म्स क्रियेशन्स के एसोसिएशन में बने ज़ुबाँ कहे अलविदा के गीतकार हैं प्रणव वत्स, संगीत व आवाज़ दिया है विवियन रिचर्ड ने । इस गाने के निर्देशक हैं देव थापे व ऋषि कुमार । वहीं डीओपी अंकित मिश्रा व रवि कुमार हैं । इसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं श्रुति शुक्ला । एडिटर हैं मनोज मगर व लाइन प्रोड्यूसर हैं वीरेंद्र राव । प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है ।