हम नहीं सुधरेंगेहम नहीं सुधरेंगे

भोजपुरी फिल्मों में अपनी प्रयोगधर्मिता के चलते एक अलग पहचान बना चुके फिल्म निर्माता आनन्द रूँगटा की आगामी भोजपुरी फिल्म ”हम नहीं सुधरेंगे” का फर्स्ट लुक आज रिलीज़ हो गया है । रिलीज़ होने के साथ ही इस फ़िल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर के वायरल हो रहा है । क्योंकि इस फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक पोस्टर पर बिल्कुल मध्य में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री चाँदनी सिंह खड़ी है और उनके दोनों तरफ 11 सर लगे हुए हैं जिनमें कलाकारों की भांति भांति की मुद्राएँ हैं । यह प्रयोग अपनेआप में बेहद अनूठा और मनोरंजक लग रहा है ,और जिसके चलते दर्शकों के अंदर इसके बारे में और जानने की अभिलाषा हिलोर मारने लगी है । आख़िर ये रावण के ग्यारह सर जैसे एक सूत्र में पिरोए हुए कलाकार किस किरदार को पर्दे पर किस रूप में लेकर आएंगे यह भी एक रहस्य बना हुआ है । क्या इन दसो कलाकारों को चांदनी सिंह अपने इशारों पर नचाने वाली हैं !?

इस तरह के कई सवालों से दर्शकों के मन मे इस फ़िल्म के प्रति अजब उधेड़बुन लग गई है । इन ग्यारह चेहरों के हर सर के ऊपर लगे हुए स्वर्ण मुकुट और हर एक के चेहरे पर त्रिपुंड लगाए एक ही स्टाइल की मूँछें भी अत्यधिक आश्चर्यजनक लग रही हैं । दर्शक ये भी सोंच सोंचकर हैरान हैं कि क्या भोजपुरी फ़िल्मों में अब हमें वाक़ई इतना रहस्य और रोमांच देखने को मिलने वाला है ? क्या क्या सभी कलाकार बहुरूपिये के रूप में नज़र आने वाले हैं ? यदि ऐसा है तो यह वाक़ई अपनेआप में बहुत बड़ी बात है और इस फ़िल्म को तो अवश्य ही देखना पड़ेगा ।

निर्देशक सुनील माँझी ने बताया कि इस फ़िल्म को बनाने के पीछे कारण है कि यह कहानी एकबार में ही पसन्द आ गई थी और इसको लेकर हम ये मानने लगे थे कि जितना जल्द हो सके बस इसको बना डालते हैं, बस यही कारण है कि सबने अपने हिस्से का कैटेक्टर बेहद ही तन्मयता और संजीदगी से निभाने जा रहे है और फ़िल्म बहुत ही बेहतरीन बनकर सामने आने वाली है । क्योंकि फ़िल्म का टाइटल है ”हम नही सुधरेंगे” और पोस्टर पर इस तरह की भांति – भांति के चेहरे दिखाई पड़ रहे हैं तो लग यही रहा है कि जरूर कुछ नया खुराफ़ात होने वाला है , क्योंकि इन चेहरों में संजय पांडे, मनोज सिंह टाइगर,प्रकाश जैश,संजय वर्मा,केके गोस्वामी सन्तोष श्रीवास्तव, आनंद मोहन, लोटा तिवारी , सीपी भट्ट , महेश आचार्या, और बिजेंद्र वीआईपी जैसे कॉमेडियन भरे पड़े दिखाई दे रहे हैं और उनके बीच मे हैं अभिनेत्री चाँदनी सिंह । तो क्या ये सभी हास्य कलाकार इस फ़िल्म में सिर्फ हास्य करने वाले हैं ? या फिर उनकी कारगुजारी कुछ और है !? यह तो अब आने वाले समय मे ही पता चलेगा । इस फिल्म की शूटिंग अगले माह से गोरखपुर मे की जायेगी।

रूँगटा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म ”हम नहीं सुधरेंगे” के निर्माता आनंद कुमार रूँगटा हैं और इसके निर्देशक हैं सुनील माँझी । इस फ़िल्म का संगीत दिया है ओम झा ने , लेखक मिंकू बाबा ,सिनेमेटोग्राफी सरफराज खान ने किया है वहीं बैकग्राउंड स्कोर दिया है असलम सुरती ने । फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं ।

By संजय भूषण पटियाला

फ़िल्म पत्रकारिता और प्रमोशनल रिलेशन्स का क्षेत्र संजय भूषण पटियाला के लिए केवल एक करियर ही नहीं है, बल्कि यह एक पूरे जीवन का तरीका है जिसमें वह अपने दृढ विश्वासों और कर्मठता के साथ आगे बढ़ते हैं। वे केवल एक पत्रकार नहीं हैं, बल्कि एक सामाजिक सक्रिय व्यक्ति भी हैं जो समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का पूर्णता से निर्वाह करते हैं। संजय ने फ़िल्म उद्योग के साथियों की मदद करने और नौकरियों को प्रमोट करने के कई सामाजिक पहलुओं में भाग लिया है, जो उनके समर्पण और उनकी समाजसेवा के प्रति प्रतिबद्धता की प्रतिबिंबित करते हैं। उनका 10 वर्षों का अनुभव फ़िल्म उद्योग के विभिन्न पहलुओं की समझ और संवादनाओं की सामर्थ्य का प्रमाण है और यह उन्हें विभिन्न प्रमुख पत्रिकाओं, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्मों और ब्लॉगों के लिए फ़िल्म समीक्षाएँ, समाचार लेख और विशेष रिपोर्ट्स लिखने में मदद करता है। उन्होंने अपने कैरियर के दौरान कई प्रमुख फ़िल्म प्रोजेक्ट्स के साथ काम किया है और उन्होंने उन्हें सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। उनकी अद्वितीय अनुभवशीलता फ़िल्म उद्योग के विभिन्न पहलुओं की समझ और संवादनाओं की सामर्थ्य का प्रमाण है। संजय भूषण पटियाला का यह पूरा उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता से भरपूर सफर उनके प्रोफेशनल और सामाजिक पहलुओं के संयमित संगम की वजह से है, जो उन्हें एक सशक्त और सक्रिय फ़िल्म पत्रकार के रूप में उच्च पहुंचा दिया है