पिछले 10 दिनों से भारत भर में क्रिकेट विश्वकप का खुमार छाया हुआ है। आगामी एक महीने तक चलने वाले इस महाकुम्भ में दुनियाभर के क्रिकेट फैंस सहित दिग्गजों का मेला भारत भर में क्रिकेट देखने के लिए लगा हुआ है । क्योंकि आजकल भारत मे मेंस क्रिकेट विश्वकप का आयोजन जो हो रहा है । इस विश्वकप प्रतियोगिता में भारत अपने शुरुआती चारों मैच जीतकर शीर्ष पर चल रहा है । और सबसे बड़ी बात यह भी है कि अभी एक महीने लम्बा चलने वाले क्रिकेट विश्वकप में भारत ने अपने चिरपरिचित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी पटखनी दे चुका है ।
इसी क्रिकेट विश्वकप के दौरान जब सारी दुनिया क्रिकेट की दीवानी हुई पड़ी है तभी मास्क टीवी ओटीटी ने इसी क्रिकेट से जुड़े हुए एक वेब सीरीज एलबीडब्ल्यू लेकर हाज़िर हुआ है । अब एलबीडब्ल्यू तो नाम से ही क्रिकेट में आउटिंग का एक फॉर्मेट ही है तो दर्शकों के मन मे यह जानने की तीव्र इच्छा है कि क्या यह एलबीडब्ल्यू क्रिकेट आधारित वेबसिरिज ही है या कुछ और है जिसका नाम केवल एलबीडब्ल्यू देकर लोगों को रिझाने का प्रयास भर है ।
आगामी 27 ऑकटूबर को यह एलबीडब्ल्यू मास्क टीवी ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रहा है , तो उसी दिन दर्शकों के सारे सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे कि आखिर इस एलबीडब्ल्यू की महिमा कैसी है । क्रिकेट विश्वकप के बीच इस प्रकार का सीरीज लाना भी अपनेआप में एक रिस्क ही माना जायेगा। क्योंकि जहां एक ओर सारी दुनिया क्रिकेट विश्वकप के बुखार में डूबी होगी , वहीं यह सीरीज उन्हें अपनी ओर खींचने की कोशिश करेगी। अब यह देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या मास्क टीवी ओटीटी का जादू दर्शकों के मनोभावों को पढ़ने में सफल हुआ है या कोई स्टम्प के सामने इनको पकड़ कर एलबीडब्ल्यू कर दिया है ।
मास्क टीवी ओ टी टी प्लेटफ़ॉर्म की चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट के अनुसार यह एक ऐसी सीरिज़ है जिसमें क्रिकेट और मोहब्बत सहित मोहब्बत और शादी के बहुत से मज़ेदार अनछुए पहलुओं को समेटकर कॉकटेल की भाँति उन दर्शकों के लिए ख़ासतौर पर स्ट्रीम किया जा रहा है जो परिवार, क्रिकेट ,प्यार सब के दीवाने है । अब आगे यह सीरीज दर्शकों को भी एलबीडब्ल्यू करती है या गुदगुदाती है यह तो आने वाले समय मे ही पता चल पाएगा ।
मास्क टीवी ओरिजनल सीरीज के तहत बनी इस एलबीडब्ल्यू के प्रेजेंटर हैं टैग प्रोडक्शन्स जिसके निर्माता हैं अंजू भट्ट व चिरंजीवी भट्ट । इस एलबीडब्ल्यू के लेखक निर्देशक हैं ऋषील जोशी । इस शो के चैनल प्रोड्यूसर हैं मानसी भट्ट, व एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं श्रुति शाह, अंकित बगाड़िया, राजा शाह, रुशित शाह ।