f5e71a6c633a0c3bc5c04371c4b675321664185992037369 original

सीकर, 9 सितंबर 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आज सीकर दौरा आखिरी मौके पर कैंसिल हो गया। जी-20 की बैठक के कारण भारत सरकार ने उदयपुर से सीकर हेलिकॉप्टर से जाने की अनुमति नहीं दी। इस बात की सीएम ने खुद अपने ट्वीटर हैंडल से दी है।

सीकर जिले के धोद इलाके में सांगलिया धूणी के बाबा खींवादास की 22वीं पुण्यतिथि पर प्रोग्राम है। प्रोग्राम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आने वाले थे। उनके आने की सूचना पर प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां कर रखी थी। करीब 350 पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैयारियों में लगाया गया था। गहलोत मौजूदा कार्यकाल में पहली बार धोद विधानसभा क्षेत्र में किसी कार्यक्रम में शिरकत करने आने वाले थे।



सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा, “जी-20 की बैठक के कारण भारत सरकार ने उदयपुर से सीकर हेलिकॉप्टर से जाने की अनुमति नहीं दी। मैं धोद के लोगों से माफी मांगता हूं। मैं जल्द ही धोद आऊंगा।”

सीएम के दौरे को रद्द होने से धोद के लोगों में निराशा है। वे सीएम के दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

By khabarhardin

Journalist & Chief News Editor