बीकानेर, 22 नवंबर 2023: आज बीकानेर जिले के विभिन्न चुनावी सभाओं में हथाई के दौरान हुए विवाद पर पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार, देवीसिंह भाटी ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी समाज को आहत करना नहीं था और वह समाज के हितार्थ कार्य कर रहे थे।
देवीसिंह भाटी ने अपने बयान में कहा, “आज चुनावी सभाओं में चल रही हथाई के दौरान मेरे द्वारा लोकोक्ति एवम् पुरानी कहावत के साथ अपनी बात रखने का प्रयास था न कि किसी समाज को आहत करना था। सैन समाज अपने आप में एक अद्वितीय समाज है जिन्होंने दक्षिण भारत में दुनिया की प्रथम सफल प्लास्टिक सर्जरी कर देश और दुनिया में अपनी पहचान बनाई है और आप सभी को विदित भी होगा की मेरे द्वारा बीकानेर जिले के को-ओपरेटिव बैंक का चेयरमैन भी सेन समाज के ही मांगीलाल जी सेन चारणवाला को बनाया गया था।”
सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें मिली जानकारी के बारे में देवीसिंह भाटी ने कहा, “मुझे जानकारी मिली कि मेरे व्यक्त किए विचारों के शब्दों से सैन समाज स्वयं को असहज महसूस कर रहा है उसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूँ। बाक़ी मेरा उद्देश्य किसी को अपमानित करना नहीं था और न होगा मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि सर्व समाज के हितार्थ में मेरे कार्य सर्वोच्च रहें!”
समाज में गहरा समर्थन पाने वाले देवीसिंह भाटी के इस बयान से लगता है कि वे विवादित बयान को लेकर विवादों से दूर रहने का संकल्प कर चुके हैं और उनका मुख्य उद्देश्य समाज के हित में कार्य करना है।