उदयपुर के गोवर्धन सागर झील में बुधवार को एक युवक का तैरता शव मिलने से सनसनी फैल गई। झील किनारे खड़े लोगों ने तैरता शव देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर आपदा प्रबंधन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
फाइटर मैन महिपाल पवार, मनीष सेन, मनीष सावंरिया, गोताखोर दिव्यांश वैष्णव, नमित चैहान, हितेश सोलंकी आदि ने रेस्क्यू करके झील में से शव को बाहर निकाला। जहां से शव को एमबी हाॅस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया।
उदयपुर के गोवर्धन सागर झील में बुधवार को एक युवक का तैरता शव मिलने से सनसनी फैल गई
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम वीरेन्द्र सिंह निवासी गोवर्धन विलास बताया जा रहा है। जो घर से बीते दो दिन से गायब था। वह टेलीकाॅम से जुड़ा काम करता था। हालांकि मौत के स्पष्ट कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग पाएगा