मावली विधानसभा की स्तिथि बेहद रोचक बनी है यहाँ टिकिट नहीं मिलने से नाराज़ हुए भाजपा नेता कुलदीप सिंह चुण्डावत आरएलपी से अपना क़िस्मत आज़मा रहे है वही भाजपा से के जी पालीवाल और कांग्रेस से पुष्कर डाँगी मैदान में है परन्तु वर्तमान में दोनों ही राष्ट्रीय पार्टिया जनसमर्थन जुटा नहीं पा रही है और इस से दोनों के कार्यकर्ता निराश है
आपको बता दें कुलदीप सिंह चुण्डावत क्षेत्र के सबसे मज़बूत पकड़ रखने वाले भाजपा नेता थे मगर भाजपा ने इस बार भी उनको नज़रंदाज़ कर दिया इससे आहत होकर कुलदीप के समर्थकों में ख़ासी नाराज़गी देखी गई और समर्थकों की भारी भीड़ ने कुलदीप चुण्डावत के समर्थन में सभा का आयोजन कर के कुलदीप से चुनाव लड़ने की अपील की इस पर कुलदीप ने समर्थकों के फेसले को सर्वोपरि मानते हुए चुनाव लड़ने का एलान किया जिसके बाद से क्षेत्र में लगातार इस युवा नेता के पक्ष में माहोल बनता जा रहा है
वही भाजपा की बात करे तो जिस नेता को पार्टी ने टिकिट दिया है उनकी विधानसभा में कोई पकड़ नहीं है कई भाजपा नेता और कार्यकृताओं से हमारे सावंददाता ने बात करी तो बताया कि इस नाम को इस से पहले कभी नही सुना भाजपा के इस फेसले कार्यकृताओं में भी एकजुटता नहीं दिखा रहे वही भाजपा प्रत्याक्षी के जी पालीवाल भी पार्टी के पक्ष में माहोल नही बना रहे है
इस कारण से कांग्रेस की टक्कर सीधी भाजपा से ना होते हुए मावली का चुनाव कांग्रेस बनाम आर एल पी हो गया है वही आर एल पी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह चुण्डावत के साथ प्रचार के दोरान गावों और ढानियो में लगातार जनसेलाब का समर्थन देखा जा रहा है इससे भाजपा कांग्रेस दोनों ही पार्टियो में ख़बराहट देखी जा रही है वही कुलदीप के समर्थक मिल रहे समर्थन से काफ़ी उत्साहित है माना जा रहा है कुलदीप इस सिट को आसानी से जीत का सेहरा अपने सर बाँध लेंगे