चितौड़गढ़ 29 जून . शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दंपती ने घरेलू विवाद के चलते विषाक्त का सेवन कर लिया. पहले पत्नी ने विषाक्त खाया था, जिसे आईसीयू में भर्ती कराया गया. बाद में पति ने भी जहर का सेवन कर लिया. पति को भी आईसीयू में भर्ती कर लिया गया, जिसने देर रात दम तोड़ दिया. इसके शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक Bhilwara जिले का रहने वाला है लेकिन चार-पांच साल से चित्तौड़गढ़ में ही रह रहा था.

जानकारी में सामने आया कि Bhilwara जिले के शास्त्रीनगर निवासी सोनू उर्फ भगवान लाल (40) पुत्र भगवान धोबी की विषाक्त वस्तु के सेवन से मौत हो गई. इसकी जानकारी मिली तो कोतवाली थाने से एएसआई रतन सिंह मौके पर पहुंचे. Police की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि सोनू की पत्नी रेखा रजक ने पहले विषाक्त वस्तु का सेवन किया था. तबीयत खराब होने के कारण उसे जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. Wednesday रात को सोनू ने भी विषाक्त का सेवन कर लिया, जिसे भी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. सोनू के परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई.

Thursday सुबह परिजनों के आने के बाद शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई. Police जांच में सामने आया कि रेखा रजक प्रताप नगर चौराहे स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में नर्सिंग का काम करती थी. वहीं सोनू धोबी एक Bank में चालक था. सोनू मूलत Bhilwara जिले का रहने वाला है. इनके आठ साल की एक बेटी भी है. चार साल से सोनू पत्नी के साथ चित्तौड़गढ़ ससुराल में ही रह रहा था. प्रारंभिक जांच में इनके बीच घरेलू विवाद की बात सामने आई है.

By Jagnnath Singh Rao

Jagnnath Singh Rao - News Editor and Journalist