Kota Coaching Institute, Rajasthan : कोचिंग नगरी में Allen Career Institute के छात्रों द्वारा आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 16 दिन में ही एलन कोचिंग के तीन छात्रों ने खुदकुशी कर ली, जबकि एक जनवरी 2023 से अब तक 15 एलन विद्यार्थी आत्महत्याएं कर चुकी हैं. मंगलवार शाम को महावीर नगर थाना क्षेत्र में एलन कोचिंग संस्थान के एक और छात्र ने अपने कमरे में फांसी को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने छात्र के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस को छात्र के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. बताया जाता है कि कोचिंग छात्र दस घंटे तक फंदे पर लटका रहा था.

रोशनदान से लगाया फंदा

बताया जा रहा है कि छात्र दिन भर अपने कमरे से सोमवार की रात से कमरे से बाहर नहीं आया था. मंगलवार शाम को सुसाइड का पता लगा. फांसी लगाने वाला छात्र वाल्मीकि प्रसाद जांगिड़ (18) पुत्र विनोद कुमार बिहार के गया का रहने वाला था.

डेढ़ साल पहले आया था कोटा, आईआईटी की कर रहा था तैयारी

करीब डेढ़ साल पहले कोटा आया था. महावीर नगर तृतीय इलाके में किराए से रहता था और आईआईटी की तैयारी कर रहा था. महावीर नगर थाना अधिकारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि 15 अगस्त को छुट्टी थी. छात्र बाहर नहीं निकला. मंगलवार देर शाम को दूसरे कमरे में रहने वाले अन्य छात्र ने वाल्मीकि के कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो दरवाजा नहीं खोला. तब साथी छात्र ने मकान मालिक को इसकी सूचना दी. करीब रात 8 बजे पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो कमरा अंदर से लॉक था. पुलिस ने दरवाजे को तोड़ा तो छात्र फांसी पर लटका हुआ था. उसने दरवाजे के रोशनदान से फंदा लगा रखा था.

छात्रों के पढ़ाई को लेकर अवसाद में होना बताया

कोटा कोचिंग नगरी में पिछले एक जनवरी से अब तक एलन कोचिंग के 15 छात्र खुदकुशी कर चुके हैं. बड़ी बात यह है कि पिछले 16 दिन में ही तीन छात्रों ने मौत को गले लगा लिया. सभी कोचिंग छात्र पढ़ाई को लेकर अवसाद में होना बताया जा रहा है.

गाइड लाइन की पालना करवा रहे हैं : कोटा कलेक्टर

कोटा कलेक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि हम लगातार कोचिंग और हॉस्टल के साथ बातचीत कर रहे हैं. गाइड लाइन की पालना करवा रहे हैं. पिछले दिनों से मीटिंग कर रविवार को होने वाले टेस्ट भी हमने बंद करवा दिए हैं. पैरेन्ट्स को चाहिए कि वह बच्चे पर प्रेशर नहीं डालें. जो वह चाहता है उसकी इच्छा भी जानें.

यह एक गंभीर मामला है और हमें सभी को मिलकर इस पर ध्यान देना चाहिए. अगर आप या आपका कोई जानने वाला अवसाद से जूझ रहा है तो कृपया मदद लें. आप किसी काउंसलर से बात कर सकते हैं या किसी आत्महत्या रोकथाम हॉटलाइन पर कॉल कर सकते हैं.

By khabarhardin

Journalist & Chief News Editor