Begusarai News: मामला सिंघोल थाना क्षेत्र और बछवारा थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान कैलाश पुर निवासी विकाश यादव और फतेहा गांव निवासी 70 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक जवाहर चौधरी के रूप में हुई है.
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में महज 12 घंटे के अंदर ही डबल मर्डर (Begusarai News) की घटना हुई है. पहली घटना शनिवार की देर शाम बदमाशों ने सिंघोल थाना क्षेत्र के कैलाश पुर दियारा क्षेत्र में गाड़ी पार्किंग के विवाद मे पड़ोसी ने ही अंधाधुंध फायरिंग करके एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना मे दो अन्य लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. वहीं, दूसरी घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा गांव में बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान 70 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक जवाहर चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी. इन घटनाओं से बेगूसराय में दहशत का माहौल बना हुआ है.
कैलाश पुर में हुई फायरिंग की घटना
एसपी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि शनिवार की देर शाम वाहन पार्किंग के विवाद सिंघोल थाना के कैलाश पुर में फायरिंग की घटना हुई है, जिसमें विकाश यादव नामक युवक की हत्या हो गई और दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है. अन्य की गिरफ्तारी के लगातार छापेमारी की जा रही है. वहीं, दूसरी घटना रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे एक रिटायर्ड शिक्षक जवाहर चौधरी को बदमाशों ने फतेहा गांव मे गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा एसडीपीओ और बछवारा थानाध्यक्ष को घटनास्थल पर भेजा गया. जांच की जा रही है.
पुलिस हर पहलू पर जांच की बात कह रही है
एसपी ने बछवारा थाना क्षेत्र में हुई हत्या को लेकर बताया कि जांच मे कुछ पहलू सामने आया है. 2021 में जमीन विवाद में रिटायर्ड शिक्षक के छोटे पुत्र की हत्या हुई थी. इस घटना रिटायर्ड शिक्षक के बड़ा पुत्र ही जेल गया था. हालांकि, अभी एसपी के द्वारा स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई कि हत्या किसने किया है और हत्या की वजह क्या है. पुलिस हर पहलू पर जांच की बात कह रही है. अब मामले के खुलासे के बाद ही हत्या की वजह पता चल पाएगा.










