बीकानेर न्यूज: राजस्थान में बीजेपी ने चुनावी टिकट बदल दिया है. श्री कोलायत विधानसभा को लेकर फैसला लिया गया है. पांचवीं सूची में पूनम कंवर की जगह देवीसिंह भाटी के पौत्र अंशुमान सिंह भाटी को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

टिकट मिलने के बाद जस्सुसर गेट स्थित निवास पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा गया. वहीं ज़ी मीडिया से अंशुमान सिंह ने बातचीत में बड़ा बयान दिया. उन्होंने ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोलायत में जमकर लूट हुई है. कोलायत में लोगों में भय है. फर्जी लॉटमेंट और रॉयल्टी लूट हुई है. मौजूदा विधायक और मंत्री भयंकर एंटीइनकंबेंसी झेल रहे हैं. जनता उनको वोट से चोट करेगी.

बता दें नामांकन दाखिले की रैली के जरिये नेता अपना शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे हैं. सीकर के दांतारामगढ़ में भी ऐसा ही दिखा. यहां से बीजेपी के प्रत्याशी गजानन्द कुमावत ने अपना नामांकन दाखिल किया तो इस मौके पर आयोजित रैली में ज़िले के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहे.

इस दौरान सांसद सुमेधानन्द सरस्वती, पूर्व मन्त्री प्रेम सिंह बाजोर और संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के वोटर्स ने कुमावत को समर्थन दर्शाया. इस दौरान महिला शक्ति भी बड़ी संख्या में मौजूद रही

By khabarhardin

Journalist & Chief News Editor