Jaipur : राजकुमारी दीया कुमारी को बीजेपी से टिकट दिए जाने पर , विधायक नरपत सिंह राजवी ने कहा- पता नहीं मुगलों के आगे घुटने टेकने वाले और महाराणा प्रताप के खिलाफ लड़ने वाले परिवार पर पार्टी मेहरबान क्यों है?, कार्यकर्ताओं से न पहचान है न संवाद, उन्हें उतारकर पार्टी क्या करना चाहती है हासिल? फिर दीया कुमारी समर्थक युवा नेता विरेंद्र सिंह हुड़ील का भैरो सिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी पर किया तीखा हमला! और बायता नाकारा

नरपत सिंह राजवी और अभिमन्यु सिंह राजवी के खिलाफ बड़े आरोप: क्या है ये विवाद? विरेंद्र सिंह हुड़ील के खुलासे से मची सियासी हलचल

विद्याधर नगर के युवा नेता अधिवक्ता विरेंद्र सिंह हुड़ील ने भैरो सिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी और उनके बेटे अभिमन्यु सिंह राजवी को लेकर आरोप लगाते हुए , सोशल मीडिया पर तीखा हमला किया है। हुड़ील ने कहा कि भैरो सिंह शेखावत भी कच्छावा वंश के थे

उन्होंने कहा, “जिस परिवार और इंसान की बदौलत आप विधायक रहे, जिस इंसान के कारण आपको जाना जाता है, जिस इंसान के नाम कारण आप एक सरकारी बंगले पर कब्जा करके बैठे है, जिस इंसान ने आपको पहचान दी, जिस इंसान ने दूरदर्शी सोच रखते हुए आपको बीजेपी राजस्थान की सबसे safe सीट का विधायक बनाया वो इंसान भैरो सिंह जी शेखावत साहब भी कच्छावा वंश से ही है। आपने तो उन सब चीजो को पिछले 15 साल में धुमिल ही किया है। विधायक बनने में आपका खुद का कोई योगदान नहीं रहा है बीजेपी की टिकट ने आपको इस लायक़ बनाया है और गलती से 1% भी आपका कोई योगदान होता तो आपकी टिकट नहीं कटती।”

हुड़ील ने आरोप लगाते हुए कहा, “आपको पता है इस बयान के क्या मायने है? 😡😡 मैं इतना मुखर होकर लिखना नहीं चाह रहा था लेकिन इस बयान ने लिखने को मजबुर कर दिया जो ख़ुद आपने अपने श्री मुख से दिया है और ये सब लिखने का मुझे कतई कोई खेद नहीं। शर्म करो।

नरपत सिंह राजवी और अभिमन्यु सिंह राजवी की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है

कौन है विरेंद्र सिंह हुड़ील?

बीजेपी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के करीबी समर्थक माने जाने वाले अधिवक्ता विरेन्द्र सिंह हुड़ील विद्याधर नगर में काफी सक्रीय है, गौरतलब है की विरेन्द्र सिंह हुड़ील पिछले दो साल से राठौड़ के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगा रहे है जिसमे अच्छी संख्या में रक्तदान भी हुआ है, युवाओ का भरपूर समर्थन मिलता रहा है

आये दिन कई राजनितिक गतिविधि और समाजिक कार्यो के आगे बढ़ चढ़ कर भूमिका निभाते है, दिया कुमारी के समर्थन में विद्याधर नगर से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है

By manmohan singh

News editor and Journalist