Jaipur, Nov 04 (ANI): BJP candidate Bal Mukund Acharya on his way to file his nomination papers for the upcoming Rajasthan Assembly elections, in Jaipur on Saturday. (ANI Photo)

जयपुर, राजस्थान: राजस्थान के गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के एक विवादास्पद बयान ने राजनीतिक घमासान मचा दिया है।बीजेपी नेता बालमुकुंदाचार्य ने मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि इस बयान से सरकार की असलियत सामने आ गई है और वह गौ माता और सनातन परंपरा के खिलाफ हैं।

बालमुकुंदाचार्य ने कहा, “मंत्री के बयान ने साबित किया है कि सरकार गौ माता और हिन्दू संस्कृति के प्रति संवेदनशीलता के बजाय उनके खिलाफ है। यह भारतीय समाज के भविष्य के लिए एक खतरा है।” उन्होंने आगे कहा, “गौ माता की रक्षा और सनातन परंपरा को बचाने के लिए हम चाहेंगे कि इस पर त्वरित जांच हो और अपराधियों को सख्त से सख्त सजा हो।”

राजस्थान के सियासी बाड़े में अब गौ-माता की एन्ट्री हो गई है. आदर्श नगर में तीन गायों की मौत के बाद बीजेपी सक्रिय दिख रही है तो सरकार के मंत्री और कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास इस पूरे मामले पर अपनी बात रखते दिखे. 

दरअसल, सियासी बाड़े की उठा-पटक के बीच गाय की एन्ट्री हुई है. यहां गौ-माता चारे की तलाश में तो नहीं आई लेकिन, आदर्श नगर में तीन गायों की मौत को लेकर बीजेपी प्रत्याशी रवि नैय्यर और स्वामी बालमुकुन्दाचार्च ने सवाल उठाये हैं. सरकार से पूरे मामले की बोर्ड बिठाकर जांच की मांग की है.

उधर , मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावासने इस मामले को लेकर कहा हैं कि वे इन सब बातों का पहले ही अंदेशा जता चुके थे और अब वैसा ही होता जा रहा है.  खाचरियावास का कहना है कि बीजेपी इलेक्शन में जैसे-जैसे कमजोर हो रही है वैसे ही इस तरह के मुद्दे उठा रही है.

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के प्रत्याशी रवि नैय्यर और बालमुकुंदाचार्य ने इस मासले को लेकर मीडिया से रूबरू हुए. दोनों बीजेपी प्रत्याशियों ने गायों की मौत पर सवाल उठाये. और कहा कि – पशु चिकित्सालय में जब डॉक्टर ने गायों की जांच  तो उनकी मौत का कारण जहर बताया. इसके बाद बीजेपी का सवाल है कि गाय के शरीर में जहर कहां से आया?

By khabarhardin

Journalist & Chief News Editor