मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में राजस्थान के मेवाड़ से C. P. Joshi (सी पी जोशी) को जगह मिलना तयमोदी मंत्रिमंडल विस्तार में राजस्थान के मेवाड़ से C. P. Joshi (सी पी जोशी) को जगह मिलना तय

Modi Government Cabinet Extension C. P. Joshi (सी पी जोशी) केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाने वाला है इसमें कटारिया के राज्यपाल बनने के बाद आज की तारीख में मेवाड़ में भाजपा का कोई बड़ा चेहरा देखने को नही मिल रहा

इसी कड़ी को देखते हुए अपने काम से लोकप्रिय हुए और मोदी के करीबी सांसदों में माने जाने वाले चितौड़गढ़ सांसद को मंत्रिमंडल में जगह मिलने के पूरे आसार है सूत्रों ने ये भी बताया कि जोशी लगातर दिल्ली में बड़े नेताओं से मुलाकात का सिलसिला भी बना हुआ है और हाल ही में लोकसभा सत्र पे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के लिए भी पार्टी ने चितौड़गढ़ सांसद पे भरोसा जताया है

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में राजस्थान के मेवाड़ से C. P. Joshi (सी पी जोशी) को जगह मिलना तय
मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में राजस्थान के मेवाड़ से C. P. Joshi (सी पी जोशी) को जगह मिलना तय

इससे ये तो जाहिर है कि सी पी जोशी ने दिल्ली और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के दिलो में जगह बना ली है जिसका फायदा या यूं कहें की पार्टी द्वारा उनको केबिनेट में जगह देकर सम्मानित किया जा सकता है और मेवाड़ का ओर राजस्थान की राजनीति का बड़ा चेहरा भी बनाया जा सकता है

राजस्थान के मेवाड़ इलाके के सांसद सीपी जोशी को भी इस साल चांस मिल सकता है। पिछले कुछ समय से सांसद सीपी जोशी लगातार एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। ब्राह्मण वोट बैंक को साधने के लिए भी बीजेपी उन्हें केंद्र सरकार की टीम में शामिल कर सकती है।

By Jagnnath Singh Rao

Jagnnath Singh Rao - News Editor and Journalist

One thought on “मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में राजस्थान के मेवाड़ से C. P. Joshi (सी पी जोशी) को जगह मिलना तय”

Comments are closed.

Enable Notifications OK No thanks