Cyber Crime राजस्थान से सबसे बड़ी खबर: 7 दिन में दूसरी बार सीकर के खाटूश्याम जी मंदिर का फेसबुक पेज हैक हो चुका है। हैकर ने इस बार फेसबुक पेज की स्टोरी पर दो अश्लील फोटो लगाए हैं। इसके अलावा पेज की प्रोफाइल फोटो हटा दी है। फिलहाल मंदिर कमेटी की आईटी टीम इसको ठीक करने में लगी हुई है।

Khatu Shyam मंदिर फेसबुक पेज URL : https://www.facebook.com/KhatuShyam.in

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार रात को भी पेज हैक हुआ था। उस दौरान भी हैकर ने स्टोरी पर ही अश्लील फोटो पोस्ट किया था। जिसके बाद मंदिर कमेटी ने सीबीआई में इसकी शिकायत भी की गई थी। मंदिर कमेटी का कहना है कि फिलहाल पेज को आईटी टीम देख रही है। जल्दी से ठीक कर दिया जाएगा। वहीं एक बार फिर साइबर सेल जयपुर और सीबीआई में इसकी शिकायत की गई है।

आपको बता दें कि मंदिर कमेटी का ऑफिशियल पेज फेसबुक पर खाटू श्याम जी ( श्याम बाबा) ने नाम से है। जिस पर करीब 9.50 लाख लाइक और करीब 9.70 लाख फॉलोअर्स है। इसी के जरिए मंदिर कमेटी द्वारा जारी सूचनाएं, खाटूश्याम बाबा की श्रृंगार की तस्वीरें,लाइव आरती आमजन तक प्रसारित की जाती है।

खाटू श्याम जी के फेसबुक पेज पर न्यूड पिक्चर्स डाली

ऐसे में अब मंदिर कमेटी ने इसकी जांच के लिए जयपुर साइबर पुलिस की टीम को भी जानकारी दी है और जांच करने के लिए लिखा है। साइबर पुलिस की मदद लेने के अलावा कमेटी के पदाधिकारी कई माध्यमों से भक्तों से अपील भी कर रहे हैं कि वे फेसबुक पेज को नहीं खोलें…..। इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है।

उल्लेखनीय है कि हर साल खाटू श्याम जी के मंदिर में करोड़ों लोग दर्शन करने पहुंचते हैं। जयपुर निवासी रोहित ने बताया कि दिन की शुरुआत ही श्याम बाबा के दर्शनों के साथ होती है। लेकिन आज तो खाटू बाबा की पिक्चर्स की जगह अश्लील पिक्चर्स दिखीं। पेज को दुबारा चैक किया तो पता चला पेज तो सही है, फिर लगा कि हैकर्स ने इसे हैक कर लिया है। परिवार के अन्य लोगों कहा कि वे पेज ना खोले आज। आज पेज को हैक कर लिया गया है। उधर मंदिर प्रबंधन ने इसकी जांच पड़ताल शुरु करा दी है। जयपुर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

By khabarhardin

Journalist & Chief News Editor