हिंदी सांग ना कजरे की धार फेम मशहूर अभिनेत्री पूनम झावर के हाथों अभिनेत्रा कृष्णा कुमार की आगामी फिल्म’ चलो गाँव की ओर’ का भव्य मुहूर्त मुम्बई में सम्पन्न हुआ! इस खाश मौके पे सिनेमा जगत के तमाम लोग शामिल हुए और फिल्म को अच्छे से बनाने की सहारना दिए! कृष्णा कुमार ये फिल्म और फिल्म के टाइटल को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है
कृष्णा कुमार ने इस फिल्म की कहानी को लेकर कहा की यह फिल्म में यह दिखाया जाएगा की आजकल सभी लोग अपने परिवार की स्थिति को देखकर बड़े-बड़े शहरों में कमाने जाते है , वही किसी भी पर्व त्योहार में किसी कारण बस कुछ लोग अपने गाँव भी नही जा पाते है! इन्ही कुछ मुद्दों पे यह फिल्म आधारित है जिसमे गीत संगीत का खूब एंटरटेनमेंट भी मिलेगा! यह फिल्म के टाइटल और स्टोरी से दर्शक खुद वह खुद इस फिल्म के दीवाने हो जाएंगे।
प्रतिभा म्यूजिक मीडिया व शाह एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनेगी , फिल्म के निर्माता विनोद बरई, हरिश्चंद्र कन्नौजिया, सन्नी शाह व अभयानंद पांडेय व निर्देशक संजय आर निषाद की फ़िल्म चलो गाँव की ओर की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होने वाली है ।
फ़िल्म में कृष्णा कुमार, आनन्द देव मिश्रा, नन्दनी भारद्वाज,गणेश यादव, बालेश्वर सिंह,विद्या सिंह,समर्थ चतुर्वेदी, अप्पू राजा,महेश यादव, प्रियंका सोनी आदि की मुख्य भूमिकाएं हैं । फ़िल्म चलो गांव की ओर के कथाकार हैं विनोद बरई ,वहीं डीओपी हैं प्रदीप शर्मा, एडिटर हैं विनोद चौरसिया,गीत सच्चिदानंद पांडेय ( कवच ) के साथ संगीत एस कुमार का है, वहीं संवाद और स्क्रीनप्ले लिखा है एस के चौहान ने!