IMG 20240902 WA0015

मुम्बई – 02 सितम्बर 2024 – मुम्बई में आज सितारों से सजी वेब सीरीज Can’t kill Me का टीज़र और फ़िल्म सॉन्ग बनारसी पान का पोस्टर लॉन्च समारोह आयोजित किया गया । यह समारोह मुम्बई के जुहू बीच स्थित टैप क्लब में किया । इस समारोह के मुख्य आकर्षण बॉलीवुड के सुपस्टार अरबाज खान रहे । इस टीजर लॉन्च समारोह सह फिल्मी पार्टी में बॉलीवुड से कई जानी मानी हस्तियों में शिरकत किया और टीजर लॉन्चिंग सह बनारसी पान सॉन्ग के पोस्टर लॉन्चिंग को यादगार बना दिया । 20 वन टेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा आयोजित इस समारोह में वेब सीरीज Can’t Kill Me के कलाकारों और तकनीशियनों के साथ पूरी कास्ट एंड क्रिउ मौजूद रही । यह एक बेहद सफल और रोमांचक शाम रही जिसमें तमाम लोगों ने टीजर की तारीफ की और मेकर्स को शुभकामनाएं दीं ।img 20240902 wa00132122126202881045073

इस अवसर पर मीडिया वालों से बात करते हुए अरबाज खान ने समीर मलिक के प्रोडक्शन हाउस 20वन टेक्नोलॉजी लिमिटेड की जमकर तारीफ़ किया और कहा कि समीर मलिक अपने इस नए वेंचर के साथ कई प्रोजेक्ट कर रहे हैं और भविष्य में भी ये बड़े प्रोजेक्ट को लेकर एक बड़ी प्लानिंग कर रहे हैं। समीर मलिक एक बेहद जिंदादिल इंसान हैं और सबको अपने प्रोजेक्ट में भरपूर मौक़ा देते हैं । अरबाज खान ने आगे कहा कि समीर मलिक की 20वन टेक्नोलॉजी लिमिटेड के प्रोजेक्ट्स बेहतरीन कन्टेन्ट से लैश होंगे और इन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा। आज इस वेबसिरिज Can’t Kill Me के टीजर में यह बात सामने से दिखाई भी दे रही है , पूरी टीम बधाई की पात्र है

इस अवसर पर अरबाज खान ने पूरी टीम की जमकर सराहना की और विशेषकर के समीर मलिक के भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दीं। यह पार्टी देर रात तक जारी रही और इसमें मौजूद तमाम सितारों ने जमकर पार्टी का लुत्फ़ उठाया। img 20240902 wa00143014012187345679266

इस पार्टी में अरबाज खान की उपस्थिति के बारे में बात करते हुए 20 वन टेक्नोलॉजी के ऑनर समीर मलिक ने बताया कि हमने अपने इस प्रोडक्शन हाउस की लॉन्चिंग के लिए जब अरबाज खान से सम्पर्क किया तो वे अपने व्यस्ततम समय में से हमारे लिए लिए समय निकालने के लिए तैयार हो गए। वो लगातार अपने काम मे व्यस्त रहते हैं फिर भी दिल के करीब जिनको मानते हैं उनके लिए वे दिलोजान से हाजिर रहते हैं । हम और हमारी पूरी टीम उनके यहां आने से बेहद खुश और उत्साहित है। हम उनका शुक्रगुजार हैं कि हमारी टीम के एक बुलावे पर वे हमें उत्साहित करने के लिए आ गए। अरबाज भाई बेहद नेकदिल और सोशली एक्टिव रहने वाले इंसान हैं , इनसे आज के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।

img 20240902 wa0012851808798716213135

मुम्बई के जुहू बीच स्थित टैप क्लब में जहां इस वेबसिरिज के टीज़र को लॉन्च किया गया इसी समारोह में ही फ़िल्म सॉन्ग बनारसी पान की पहली झलक भी लोगों को देखने को मिली । इस बनारसी पान गाने के ऊपर तमाम फिल्मी सितारे ठुमका लगाते हुए भी नज़र आये और सबने जमकर पार्टी किया । इस अवसर पर मशहूर बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दिखाई जिसमें रज़ा मुराद ,अनंत गुप्ता ,कायनात खान, संजय भूषण पटियाला ,अली खान, अपूर्वा दत्ता, ज़ारा खान, संगीता तिवारी ,प्रणव वत्स ,नीरज तिवारी ,राज प्रेमी, एहसान खान, दिलीप सेन, सुनील पाल ,लीना कपूर ,एहसान कुरैशी,अरुण बख़्शी, दिलीप सोनी, संजय सिंह,रमेश गोयल ,नीरज सूद , आदिल ईरानी ,फिरदौश खान ,विकास महंते ,गोल्ड किंग बलजीत सिंह ,हैरी जोशी ,ताहिर कमल ,इसरार अहमद ,मनीष मिश्रा ,शिवा रिंदानी,आदिल ,आरिफ खान ,गुलशन पांडेय ,आदि अनेकों सेलिब्रिटी शामिल थे ।

By khabarhardin

Journalist & Chief News Editor