IMG 20240802 WA0026

झारखंड: फिल्म निर्माता, निर्देशक राजेश मित्तल का आज मुंबई में अपने निवास पर निधन हो गया। 69 वर्षीय मित्तल ने सुबह 7 बजे अपनी अंतिम सांस ली।

80 के दशक से बॉलीवुड में सक्रिय रहे राजेश मित्तल ने अब तक 45 हिंदी फीचर फिल्मों का निर्माण किया था। उन्हें छोटे बजट की फिल्मों का स्टार फिल्म निर्माता माना जाता था। मित्तल की प्रमुख फिल्मों में क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जीवन गाथा पर आधारित बायोपिक ‘बिरसा-द ब्लैक आयरन मैन’, ऐतिहासिक फिल्म ‘झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई’ और ‘शहीद चंद्रशेखर आजाद’ शामिल हैं।

फिल्म निर्माण के अलावा, राजेश मित्तल फिल्म वितरण के क्षेत्र में भी अत्यंत सफल रहे। उनकी फिल्मों ने भारतीय सिनेमा में एक अहम स्थान बनाया और उन्हें एक कुशल फिल्मकार व वितरक के तौर पर पहचान दिलाई।

राजेश मित्तल के आकस्मिक निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। कई फिल्मी हस्तियों और उनके साथियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उनके निधन से भारतीय फिल्म उद्योग को एक बड़ी क्षति हुई है।

By khabarhardin

Journalist & Chief News Editor