IMG 20231022 WA0031 1

नागिन 6 फेम मशहूर अभिनेत्री मॉडल और सेलिब्रिटी योगा ट्रेनर शिल्पी चुघ को ग्लोबल अचीवर अवार्ड से नवाजा गया। उन्हें यह अवार्ड थाईलैंड में चल रहे एक समारोह के दौरान दिया गया। ग्वालियर से आने वाली शिल्पी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी सेलिब्रिटी योगा ट्रेनर और एक्टर – मॉडल है। उन्हें यह सम्मान उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया है। इसके बाद शिल्पी ने इस सम्मान समारोह के आयोजकों का आभार व्यक्त किया। शिल्पी विगत 2 सालों से मुंबई में रह रही हैं और योगा ट्रेनर के साथ-साथ टीवी सीरियल्स में भी नजर आ रही हैं।

img 20231022 wa00242205480603005502350



वहीं, ग्लोबल अचीवर अवार्ड से सम्मानित होने के बाद शिल्पी चुघ ने कहा कि यह सम्मान उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला है। मैंने यहां तक आने के लिए पूरी शिद्दत और लगन से मेहनत की है। अभिनय हो या योग हर जगह मैं अपना 100% देती हूं। इस वजह से मुझे लास्ट ईयर भी यह सम्मान मिला था और एक बार फिर से इस सम्मान को पाकर मैं खुश हूं। इसके लिए ज्यूरी मेंबर का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने मेरे काम को सराहा।

img 20231022 wa00327671604798842508901



आपको बता दें कि शिल्पी चुघ ग्वालियर की रहने वाली हैं और विगत 2 सालों से मुंबई में रह रही हैं इस दौरान वे सेलिब्रिटी एक्टर को योग की ट्रेनिंग भी देती हैं और साथ ही साथ अभिनय की दुनिया में भी दमदार एपीरियंस के साथ नजर आती हैं। शिल्पी बालाजी के साथ स्टार प्लस के लिए “नागिन 6” और “ये है चाहते” में नजर आ चुकी हैं तो सोनी लिव के धारावाहिक “मोह से छल किए जा” से सबका ध्यान अपनी ओर अपनी ओर आकर्षित कर चुकी हैं। इसके अलावा शिल्पी के प्रोजेक्ट्स भी कई सारे लाइनअप है जबकि उन्होंने हिंदी के कई कर सॉन्ग भी किए हैं जिनमें टी-सीरीज और जी का लेवल प्रमुख है। वही शिल्पी योग वर्कशॉप के जरिए स्टूडेंट को भी ट्रेनिंग देती हैं। अब तक उनसे पांच हज़ार से भी ज्यादा स्टूडेंट ट्रेनिंग ले चुके हैं।

By khabarhardin

Journalist & Chief News Editor