15 साल की आयु से योगा कर रहे अनूप जलोटा ने स्टूडेंट्स के साथ योगा किया और उन्हें संगीत सिखाया
वर्ल्ड म्यूजिक डे और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दोनों में कॉमन बात यह है कि हर साल यह दोनों दिन 21 जून को मनाया जाता है। इस खास मौके पर भजन सम्राट और पद्मश्री अनूप जलोटा ने अपने स्टूडेंट्स के साथ एक्ट्रेस और योगा एक्सपर्ट शिल्पी चुग के मार्गदर्शन में दिवस मनाया।
मैं 15 साल की आयु से योगा कर रहा हूँ। और यही कारण है कि मैं इतनी लंबी सांस ले पाता हूँ। मैं जो गीतों में सुर लेता हूँ, वो योगा का ही करिश्मा है। ऐसी लागी लग्न में जो मैं हीरे मोती लगाता हूँ, वह सब प्राणायाम का ही जादू है। इस विशेष दिन के उपलक्ष्य में हमने काफी स्टूडेंट्स को बुलाया और मिलकर हमने योगा किया। और उसके बाद मैंने सभी स्टूडेंट्स को संगीत सिखाया। तो इस वजह से आज का दिन मेरा बहुत ही प्यारा गुजरा।”
बता दें कि इस खास दिन पर ऎक्ट्रेस और योगा गुरु शिल्पी चुग अनूप जलोटा के साथ मौजूद थीं। अनूप जलोटा एक ऐसी हस्ती हैं जिनका म्युज़िक और योगा दोनों से बड़ा गहरा लगाव रहा है। योग करने से इंसान की उम्र लंबी होती है।
वहीं गीत संगीत भी एक ऐसी कला है जो इस तनाव भरे जीवन मे इंसान को बेहतर फील करवाता है। म्युज़िक हमें सेलिब्रेट करने और अच्छा महसूस करने में सहायक होता है।
अनूप जलोटा ने कहा कि हम इंसानों को योगा और संगीत दोनों को अपने रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बना लेना चाहिए। जिस तरह मैं रोज़ संगीत और योगा को घण्टो वक्त देता हूँ। संगीत से मानव जाति का बड़ा गहरा रिश्ता रहा है। इसी कारण से 21 जून को हर साल ‘वर्ल्ड म्यूजिक डे मनाया जाता है।