2c6156382ba5df97e58519e266d423fead41653e9bbed80a5ab1af1a860e12fc.0

क्रिसमस के मौसम में हर ओर खुशियों और उल्लास का माहौल छा जाता है। इसी के साथ सीक्रेट सांता को लेकर उत्सुकता भी बढ़ रही है, क्योंकि वह त्यौहार के उत्साह में चार-चांद लगा देता है। इस मौके पर, एण्डटीवी के कलाकारों ने भी सीक्रेट सांता बनकर अपने प्रियजनों को उपहार देने की योजना बनाई है और इसके बारे में बता रहे हैं। इन कलाकारों में शामिल हैं-व्योम ठक्कर (‘अटल‘ के अटल बिहारी वाजपेयी), गीतांजलि मिश्रा (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश) और विदिशा श्रीवास्तव (‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अनीता भाबी)। एण्डटीवी के शो ‘अटल‘ में अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन का किरदार निभा रहे व्योम ठक्कर ने बताया, ‘‘मुझे सांता क्लाॅज बेहद पसंद है। वह सरप्राइज गिफ्ट देकर लोगों को खुश करते हंै। मैं उनके जैसा बनना चाहता हूँ और उनके जैसे कपड़े पहनकर लोगों की इच्छाएं पूरी करना चाहता हूँ। चूंकि अटल जी का जन्मदिन क्रिसमस को ही आता है, इसलिये मैं उसे खास तरीके से मनाने जा रहा हूँ। मैं सेट पर सांता बनकर जाऊंगा और हर किसी के कमरे में एक सरप्राइज गिफ्ट रख दूंगा। मैंने उनसे पहले ही पूछ लिया है कि इस साल उन्हें सांता से क्या चाहिये (हंसते हैं)। कुछ लोगों को मेरे प्लान का पता चल गया है, लेकिन मैं इसे सरप्राइज बनाकर रखने की कोशिश कर रहा हूँ। मुझे उम्मीद है कि सीक्रेट सांता का यह मिशन सेट पर खूब खुशियाँ लेकर आएगा और सबको बहुत मजा आएगा।’’

‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश, ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा ने बताया, ‘‘मैं कई सालों से अपने भतीजों की सीक्रेट सांता हूँ। वे हर साल उम्मीद करते हैं कि मैं सीक्रेट सांता बनकर उन्हें सरप्राइज दूं और फिर खास तोहफे पाकर बेहद खुश हो जाते हैं। अपने तोहफे खोलते वक्त उनकी आँखों में सचमुच जादुई चमक होती है। मैंने पहले कभी सांता काॅस्ट्यूम नहीं पहना है, लेकिन इस साल पहनने की सोच रही हूँ- हो सकता है कि मैं उसमें क्यूट दिखूं (हंसती हैं)। इस क्रिसमस के लिये मैंने उन्हें प्लेस्टेशन देने की योजना बनाई है। उन्हें काफी समय से इसका इंतजार हैं और साथ मिलकर उसका मजा भी ले सकते हैं। मैं सभी लोगों से कहना चाहूंगी कि इस क्रिसमस पर अपने प्रियजनों के लिये सांता बनें। अपने प्रियजनों को खुश करने से बहुत आनंद और संतोष मिलता है।’’ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अनीता भाबी ऊर्फ विदिशा श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘क्रिसमस की मेरे दिल में एक खास जगह है। मैं अपने दोस्तों के साथ यह त्योहार मनाती हूँ। मैं चर्च जाती हूँ। रेस्टोरेन्ट्स में जाकर वाइन केक जैसी स्वादिष्ट चीजों का मजा भी लेती हूँ। हालांकि इस साल मेरे क्रिसमस प्लान अलग होंगे, क्योंकि मैं हाल ही में जन्मी अपनी बेटी के साथ यह त्यौहार मनाऊंगी। मैं उसे सांता के कपड़े पहनाऊंगी। तोहफे देने के लिये वह अभी बहुत छोटी है, लेकिन मैं उसका काम करूंगी और हमारे प्रियजनों को तोहफे दूंगी। मैं खरीदारी और तैयारी कर चुकी हूँ और अब सरप्राइज गिफ्ट मिलने पर उसकी क्या प्रतिक्रिया होगी, यह देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूँ।’’

अपने चहेते कलाकारों को देखिये ‘अटल’ में रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!

By khabarhardin

Journalist & Chief News Editor

You missed