Epic Stories ने शेयर किया Shivaleeka Abhishek Pathak शादी की तस्वीरें, फोटोग्राफर Himanshu Patel ने कहा True Love Story

Epic Stories

Abhishek-Shivaleeka Wedding: दृश्यम 2 के निर्देशक अभिषेक पाठक और एक्ट्रेस शिवालिका की शादी को सेलेब्रिटी वेडिंग फोटोग्राफर Himanshu Patel ने की कैप्चर

दृश्यम 2 के निर्देशक अभिषेक पाठक और एक्ट्रेस Shivaleeka oberoi ने बीते दिन गोवा में एक दूसरे को अपना जीवासाथी चुना। अभिषेक और शिवालिका एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। दोनों की सगाई शिवालिक के बर्थडे के दिन 24 जुलाई को हुई थी। अब दोनों परिणय सूत्र में बांधकर सात फेरे ले लिए हैं। और उन्होंने अपनी इस शादी की यादगार बनाने के लिए एक बेहतरीन फ़ोटोग्राफर को चुना, जिससे बे अपनी शादी की तस्वीरों को हमेशा संजोके रखे।

अभिषेक और शिवालिका की शादी की तस्वीरे मुंबई के Epic Stories के फाउंडर फेमस सेलेब्रिटी फोटोग्राफर Himanshu Patel ने खिंची हैं। इन्होंने बहुत ही कम समय में कई नामजीन बॉलीवुड सितारों की शादी को कवर किया है। हिमांशु ने अभिषेक और शिवालिका की वेडिंग के प्री और पोस्ट दोनों फोटोग्राफी की है। ये अपनी वेडिंग फोटोग्राफी के लिए प्रसिद्ध है। इनकी Epic Stories नाम की कंपनी है।

दृश्यम 2 के निर्देशक अभिषेक पाठक और एक्ट्रेस Shivaleeka oberoi की वेडिंग को देखिये Himanshu Patel के कैमरे से

Himanshu patel ने बताया कि मैंने पहले कभी ऐसी शादी नहीं देखी है. जिसमें दूल्हा और दुल्हन को देखकर ऐसा लग ही नहीं रह है कि ये दोनों एक दूसरे को काफी सालों से डेट कर रहे हैं. बल्कि इन दोनों को देखकर मुझे ऐसा लगा कि ये दोनों शायद अभी अभी मिले हैं. दोनों के बीच का प्यार आज ही हुआ है दोनों के बीच के इस रिश्ते में आज भी वही ही ताजगी है जैसी शायद ये दोनों पहले दिन मिले होंगे. दोनों के बीच के कई ऐसे मूवमेंट हमने कैप्चर किये है. इन दोनों के रिश्ते को और गहरा बनाते हैं. वेडिंग जोड़े में दोनों की आंखों में आशु थे. इसी साल हम एक और बॉलीवुड स्टार की शादी कैप्चर करने जा रहे हैं.

आपको बता दें Himanshu Patel अब तक युविका चौधरी , श्वेता त्रिपाठी, प्रिंस नरूला, करिश्मा तन्ना जैसे कई मशहूर हस्तियों की वेडिंग फोटोग्राफी कर चुके हैं और आगे कई इंटरनेशनल प्रजेक्ट उनके पास हैं, जिसकी शूटिंग विदेशों में वे करने वाले हैं. इसके अलावा जल्द ही एक और बॉलीवुड की बड़ी स्टार शादी करने वाली है जिसकी वेडिंग का कॉन्ट्रैक्ट भी Epic Stories को मिला है.