Film AdipurshFilm Adipursh

Film Adipursh के जिस डायलॉग को लेकर विवाद हो रहा है, वो कुमार विश्वास के बताये जा रहे हैं। सोशल मीडिया में कवि का एक भाषण वायरल हो रहा है, जिसमें वह वो ही बात कहते दिख रहे हैं।

Film Adipursh का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब जब ये फिल्म रिलीज हो चुकी है तो इसमें कई कमियां निकाली जा रही हैं। फिल्म का सबसे बड़ा ड्रॉ बैक है इसके डायलॉग। फिल्म के डायलॉग में ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जिसे रामायण की कहानी में सुनकर लोगों को गुस्सा आ गया है। इसके लेखक मनोज मुंतशिर हैं, ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। इसके अलावा उनपर आरोप लग रहा है कि उन्होंने कवि कुमार विश्वास के डायलॉग चोरी कर फिल्म में इस्तेमाल किए हैं।

Film Adipursh
Film Adipursh

इस डायलॉग पर मचा बवाल

Film Adipursh में एक डायलॉग है। जब हनुमान जी लंका दहन करने जाते हैं तो इंद्रजीत उनकी पूंछ में आग लगाने लगता है और पूछता है,’जली न?’ इसपर हनुमान जी उसे जवाब में कहते हैं,”कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, तो जलेगी भी तेरे बाप की।” इस डायलॉग को लेकर मनोज मुंतशिर की खूब खिंचाई की जा रही है। बजरंगबली के मुंह से ऐसे शब्दों को सुन दर्शक भड़क गए हैं।

कुमार विश्वास के डायलॉग को चोरी करने का आरोप

ट्विटर पर कुमार विश्वास का फैन पेज है, जिसका नाम कुमार विश्वास पैरोडी है। उस अकाउंट से कुमार विश्वास का एक पुराना वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कुमार ये डायलॉग बोलते दिख रहे हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा है,”कुमार जी ये मंच पर 20 साल से पढ़ रहे लेकिन इसका ऐसा बेहूदा प्रयोग होगा उन्होंने भी नहीं सोचा होगा।”

इसके अलावा कुमार विश्वास पैरोडी द्वारा एक अन्य ट्वीट में लिखा गया,”तेल तेरे बाप का, कपड़ा तेरे बाप का, तो जलेगी भी तेरे बाप की’, सर कुमार विस्वास आपके भाषण के प्रसंग को बदल के #Adipurush में मुंतशीकरण किया गया है।”

By khabarhardin

Journalist & Chief News Editor

Enable Notifications OK No thanks