RBSE 12th Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 12वीं के साइंस और कॉमर्स वर्ग का परिणाम जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स अपने एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
गुरुवार रात 8 बजे के करीब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक और संभागीय आयुक्त सी.आर. मीणा ने यह परिणाम जारी किया है. साइंस वर्ग में 95.65% जबकि कॉमर्स वर्ग में 96.60 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं.
छात्राओं ने मारी बाजी
12वीं विज्ञान वर्ग के परिणाम में 97.39 पास प्रतिशत के साथ छात्राओं ने बाजी मारी. विज्ञान में छात्रों की सफलता का प्रतिशत रहा 94.72 रहा. वहीं वाणिज्य वर्ग में सफल छात्राओं का प्रतिशत 98.01 और छात्रों की सफलता का प्रतिशत 95 .85 रहा. पिछले वर्ष के मुकाबले विज्ञान और वाणिज्य दोनों ही वर्ग में स्टूडेंट्स की सफलता का प्रतिशत 1-1 कम रहा.
गौरतलब है कि RBSE 12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स काफी समय से रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बोर्ड के रिजल्ट जारी करने के बाद साइंस और कॉमर्स वर्ग के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है.